अम्बाला मण्डल आयुक्त रेणू एस फूलिया ने एसडीएम कार्यालय और तहसील नारायणगढ़ का किया निरीक्षण

नारायणगढ़ (अम्बाला) 13 मार्च। अम्बाला मण्डल आयुक्त रेणू एस फूलिया ने आज एसडीएम कार्यालय और तहसील नारायणगढ़ का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम सी जया शारधा तथा तहसीलदार दिनेश सिंह भी मौजूद रहे।
उन्होंने एसडीएम कार्यालय से सम्बंधित कार्यो की फीडबेक भी एसडीएम से ली। उन्होंने एसडीएम कार्यालय की पेशी शाखा/रीडर रूम का निरीक्षण किया और एसडीएम कोर्ट में पेंडिग केस के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा जल्द निपटारा करने के निर्देश दिये।

उन्होंने तहसील के निरीक्षण के दौरान स्टाफ के बारे में जानकारी प्राप्त की और रजिस्ट्री पंजीकरण कार्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार पूरी पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए कि सरकारी कार्यालयों में अपने कार्य से आने वाले लोगों के कार्य सरलता से हो और उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी प्रकार जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इस बात का भी ध्यान रखा जाए।
इससे पूर्व यहां पहुंचने पर अम्बाला मण्डल आयुक्त रेणू एस फूलिया को एक पौधा देकर एसडीएम सी जया शारधा ने उनका स्वागत किया।