हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में 14 पर्यवेक्षक हटाए गए

नक़ल के आरोप में 50 परीक्षार्थियों पर केस दर्ज
सोनीपत (हरियाणा) हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल पर अंकुश नहीं लग पा रहा। सोमवार को 12वीं की राजनीति विज्ञान की परीक्षा में 50 से अधिक नकल के केस पकड़े गए। एक बच्चे को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। वहीं ड्यूटी में कोताही बरतने पर 14 पर्यवेक्षकों को ड्यूटी से रिलीव किया गया। नकल के 43 केस तो नूंह जिले के परीक्षा केंद्रों में मिले।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि उनके उडऩदस्ते ने सोमवार को रोहतक के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा केन्द्र रावमावि भालोट-1 (बी-1) व परीक्षा केन्द्र कन्साला -1 (बी-1) पर परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई। यहां पर 3 बच्चों को नकल करते हुए पकड़ा गया। रोहतक में परीक्षा केन्द्र डोभ-1 (बी-1) जांच के दौरान सामने आया कि यहां परीक्षा से पहले ही सीसीटीवी कैमरे उखाड़ दिए गए। पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।
बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उडऩदस्ते द्वारा जिला चरखी-दादरी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। अनुचित साधन के 5 मामले दर्ज किए। परीक्षा केन्द्र चांग रोड़-1 (बी-1) पर कार्यरत पर्यवेक्षक अजित सिंह, प्रवीण कुमारी को ड्यूटी में लापरवाही के कारण कार्यभार मुक्त किया गया। इस परीक्षा केन्द्र पर एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ पाया गया, जिसको पूछताछ के बाद पुलिस को सौंप दिया गया।
संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार के उडऩदस्ते नूंह के परीक्षा केन्द्रों पर छापेमारी की। यहां नकल के 43 केस पकड़े गए। बिसार अकबरपुर पर कार्यरत पर्यवेक्षक जोगेन्द्र सिंह, हसनपुर तावडू-1 (बी-1) पर कार्यरत पर्यवेक्षक अयुब, गरनावत केंद्र पर नरेश, धुलावत में अमित गेरा, तावडू-4 (बी-1) पर कार्यरत पर्यवेक्षक रजनी को ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया।
रोहतक में डीसी के उडऩदस्ते ने वैश्य स्कूल रोहतक पर नियुक्त पर्यवेक्षक कल्पना शर्मा और भिवानी डीसी के उडऩदस्ते ने लेंघा परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक दीक्षा व धूपसिंह को रिलीव किया गया। बोर्ड अध्यक्ष के विशेष उडऩदस्ते ने रोहतक के चमारियां में पर्यवेक्षक राम चावला को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया।
कंट्रोल रूम भिवानी से संचालित एसटीएफ-2 द्वारा परीक्षा केन्द्र भोजावास पर कार्यरत पर्यवेक्षक सतीश कुमार व कंट्रोल रूम गुरुग्राम से संचालित एसटीएफ-2 द्वारा परीक्षा केन्द्र कासन में नियुक्त पर्यवेक्षक सतीश कुमार को ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण हटा दिया गया है।
इसके अतिरिक्त आरएएफ-17 द्वारा परीक्षा केन्द्र फिरोजपुर झिरका-1(बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक अब्दुल हाकिम को परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया। फरीदाबाद में दयानंद हाई स्कूल, सेक्टर-10 में परीक्षार्थी के स्थान पर दूसरे को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।