बीजेपी-जेजेपी सरकार की हिटलरशाही कुछ ही दिनों की मेहमान : निर्मल सिंह

0
निर्मल 1

अम्बाला 12 मार्च | कर्ण पैलेस अम्बाला शहर में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौ. निर्मल सिंह की अध्यक्षता में ‘साथी सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन में आए भारी जनसमूह को सम्बोधित करते हुए निर्मल सिंह ने कहा कि वे अम्बाला शहर की जनता के सर्वदा ऋणी रहेंगे । उन्होंने कहा कि नग्गल विधानसभा का परिसीमन होने के बाद भी वो और उनका परिवार हमेशा अपने लोगों की सेवा में समर्पित रहे | अपने पिछले चुनावी राजनीतिक सफ़र की पुरानी यादें ताजा करते हुए निर्मल सिंह ने कहा कि 2019 में जब उन्होंने बतौर आजाद प्रत्याशी के तौर पर अम्बाला  शहर से चुनाव लड़ा तो महज 10 दिन में लोगों ने 56 हजार से ज्यादा वोट उन्हें देकर उनमें विश्वास जताया था और इस बात का वे कभी भी अहसान नहीं चुका सकते हैं |

उन्होंने मंच से ऐलान करते हुए कहा कि वो आने वाले समय में अम्बाला सिटी को समर्पित रहेंगे और साथ रहेंगे। आने वाला विधानसभा का चुनाव भी अम्बाला शहर से ही लड़ेंगे। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं को कहा कि मेरा हर कार्यकर्त्ता आज से ही अपनी तैयारी में जुट जाएँ। इस दौरान पार्टी की ओर से चलाई जा रही मैम्बरशिप ड्राइव को भी आप नेत्री चित्रा सरवारा द्वारा मंच से लांच किया गया। निर्मल सिंह के सम्बोधन से पहले पूरे हलके से आए वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार सांझा किए और आश्वासन दिया कि वो उनके साथ आगे जीत की ओर काम करेंगे।

इसके अलावा पुराने साथियों से संपर्क साधने, सरकार की विफलताओं को लेकर जनता की आवाज बनने और बूथ स्तर पर टीम को सशक्त करने के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। नेता निर्मल सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हरियाणा में बेरोजगारी लगातार नए आयाम छू रही है। प्रदेश में न कानून है और न ही व्यवस्था। इसके अलावा जनता के प्रति बीजेपी सरकार की हिंसक प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। चंद दिनों के भीतर सरकार ने पहले कर्मचारियों और फिर पंच-सरपंचों पर निर्दयतापूर्ण लाठीचार्ज किया। जबकि कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम की मांग और पंचायत प्रतिनिधि ई- टैंडरिंग के खिलाफ्शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। सरकार का ये रवैया किसान और मजदूर वर्ग पहले ही सह चुके हैं। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ साथी व कार्यकर्त्ता कर्ण पैलेस में मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed