बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा के विकास का चलता पहिया रोका : रामकिशन

बीजेपी सरकार से दुखी प्रत्येक व्यक्ति धरने और हड़ताल की राह पर : रामकिशन
नारायणगढ़ (अम्बाला) | हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर जी आज गांव बेरखेड़ी , बाल्टी , नगला राजपूताना , हसनपुरा आदि गांव में हाथ से हाथ जोड़ों अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाया । रामकिशन गुज्जर ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए बताया कि आज भाजपा सरकार की नीतियों से पूरे देश व प्रदेश का हर वर्ग दुखी है। किसान, कर्मचारी, सरपंच , खिलाड़ी और भी बहुत से वर्ग अपने हकों की लड़ाई के लिए धरने कर रहे हैं। उनकी सुनवाई न करके लाठीचार्ज करके उनकी आवाज को दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं। रामकिशन ने कहा कि कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का उद्देश्य बीजेपी की वादाखिलाफी को जन-जन तक पहुंचाना है। इसलिए यह यात्रा शुरु की गई है।

रामकिशन ने कहा कि इस अभियान के जरिए कांग्रेस बीजेपी की असलियत जनता के सामने लाने की कोशिश कर रही है | रामकिशन ने हरियाणा की सरकार को घेरते हुए कहा कि कभी हरियाणा प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश सहित उच्च आर्थिक मापदंडों के कारण नंबर एक था। अब यह बेरोजगारी की भारी दर के साथ अपराध में नंबर एक है। उन्होंने कहा कि अभियान के जरिए तीन बड़े मुद्दों को उठाने की कोशिश की गई है- आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण और सत्तावादी राजनीति- और उन्होंने आम आदमी की कल्पना पर असर डाला है।

इस अवसर पर बिरेंद्र सिंह सोमा, गुरबिंदर बेरखेड़ी, ब्लॉक समिति अध्यक्ष नीरज कुमार, देशबंधु जिंदल, पार्षद नरेन्द्र देव शर्मा, गुरमेल पंजेटो, अमित विकास, संदीप नखडौली, जितेंद्र अब्दुला, मामचंद, राजबीर, दीपेंदर शर्मा, नीरज शर्मा आदि करकर्ता मौजूद थे