उचाना के राजस्व पटवारी ने मुआवजा राशि वितरण में एक ही खाते में भिजवाया सरकारी पैसा, मामला दर्ज

0
GHOTALA

नायब तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर के साथ अलग अलग लोगों के नाम का पैसा एक ही खाते में डालने का आरोप

जींद | हरियाणा के जींद में मुआवजा वितरण सूची पर नायब तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर करने तथा अलग-अलग लोगों के नाम से एक ही बैंक खाते में मुआवजा राशि डाल कर राजस्व विभाग के पटवारी द्वारा फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। उचाना थाना पुलिस ने नायब तहसीलदार की शिकायत पर राजस्व विभाग के पटवारी सन्नी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

जुलाना के नायब तहसीलदार ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पास उचाना तहसील का भी अतिरिक्त कार्यभार है। राजस्व विभाग के पटवारी सन्नी द्वारा उचाना में वितरित किए जा रहे मुआवजा राशि में अनियमितता बरती जा रही है। उनके द्वारा की गई प्रारंभिक जांच पाया गया कि सन्नी ने मुआवजा सूचियों में उनके फर्जी हस्ताक्षर किए हैं।

साथ ही जांच में यह भी पाया गया कि उन्होंने अलग-अलग व्यक्तियों के नाम दिखाकर एक ही बैंक खाते में मुआवजा राशि डाली है। सन्नी द्वारा गैरकानूनी कार्य किया गया, बल्कि सरकारी धन का गबन भी प्रतीत हो रहा है। मुआवजा वितरण राशि में अन्य अनियमितताओं के साथ गबन से इंकार नहीं किया जा सकता। थाना प्रभारी आत्माराम ने बताया कि नायब तहसीलदार की शिकायत राजस्व विभाग के पटवारी सन्नी के खिलाफ गबन करने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed