धार्मिक वैमनस्य फ़ैलाने वाले किसान नेता के खिलाफ मामला दर्ज कराएगी परमार्थ सेवा सभा

0
WhatsApp Image 2023-03-13 at 07.05.21

शहजादपुर (अम्बाला) 12 मार्च : फतेहगढ़ में परमार्थ सेवा सभा प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत शर्मा की अगुवाई में अपनी संस्था के सदस्यों की बैठक बुलाई गई | इस बैठक में जयपुर में आयोजित जाट महाकुम्भ नाम से आयोजित प्रोग्राम में एक किसान नेता युद्धवीर सिंह द्वारा सनातन धर्म के प्रति अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर अपना विरोध और रोष दर्ज कराया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि आने वाली 17 मार्च को सभी सनातनी भाई इकट्ठे होकर एस.पी. अम्बाला को युद्धवीर सिंह के खिलाफ सनातन धर्मियों की भावनाओं को आहत करने के खिलाफ शिकायत देकर मुकद्दमा दर्ज करवाएंगे। मामले की जानकारी देते हुए विक्रांत शर्मा ने कहा कि जाट महाकुंभ नामक कार्यक्रम जोकि जाट समाज द्वारा जयपुर में आयोजित किया गया था | उस प्रोग्राम में युद्धवीर सिंह ने अपने संबोधन के दौरान भगवान राम के विषय में आपत्तिजनक शब्द कहे और हमारी आस्था को चोट पहुंचाई | इसके अलावा विक्रांत शर्मा ने आरोप लगाया कि युद्धवीर ने ब्राहमण समुदाय के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की | विक्रांत का कहना है कि युद्धवीर सिंह ने धार्मिक वैमनस्य फैलाने का काम किया है | युद्धवीर की इन बातों पर पूरे सनातन धर्म के लोगों में रोष है। विक्रांत ने कहा कि हम निकट भविष्य में भी युद्धवीर सिंह को चेतावनी देते हैं कि वो अपनी भाषा पर संयम रखे और मर्यादित शब्दों का प्रयोग करे । युद्धवीर जैसे अराजक तत्वों के कारण ही हमारे समाज का भाईचारा खराब होता है। भाजपा सरकार से भी हमारी अपील है कि ऐसे बयान देने वाले लोगों के खिलाफ कोई कड़ा कदम उठाए। इस अवसर पर शक्ति सिंह राणा, तरुण गुप्ता, रंजीत सिंह, जितेन्द्र वर्मा, आशु गुप्ता, कुलबीर सिंह व विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed