राज्यसभा सासंद दीपेन्द्र हुडा 26 मार्च को नन्यौला में करेंगे विशाल जनसभा को संबोधित :मलौर

0
IMG-20230320-WA0025

जनता भाजपा -जजपा सरकार को सबक सिखाने के मूड में : मलौर

भाजपा -जजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू : जसबीर मलौर

अंबाला 20 मार्च। पूर्व विधायक व सदस्य HPCC जसबीर मलौर ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत सौंटा , सौंटी , मेहंला , भुन्नी, काठगढ़ , छपरा , रोशनपुर कगंवाल , हिम्मतपुरा , जैतपुरा गांवो का दौरा किया व आने वाली 26 मार्च को नन्यौला में राज्यसभा सासंद दीपेन्द्र हुडा की होने वाली जनसभा को लेकर जनता को निमंत्रण दिया ।उन्होने बताया कि 26 मार्च, दिन रविवार को शाम 4 बजे राज्यसभा सासंद दीपेन्द्र हुडा विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

मलौर ने भाजपा जजपा सरकार तर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा-जजपा सरकार ने दोनों हाथो से लूटने का काम किया है व प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में हिसाब चुकता करेगी । भाजपा-जजपा सरकार से जनता इस हद तक तंग है कि सरकार के मन्त्री और विधायक जनता के बीच जाने से कतराते है । आज पूरे प्रदेश के हालात खराब है । कभी किसान धरना देते है , कभी सरकारी कर्मचारियों की आवाज दबाई जाती है । सरपंचों के साथ सरकार तानाशाही कर रही है । जनता भाजपा -जजपा सरकार को उसके कुशासन का सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है । आज सरकार के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है । सरकार के कुशासन को लेकर जनता में भारी रोष है ।


मलौर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश में फिर खुशहाली आएगी व प्रदेश फिर से नबंर वन बनेगा । कांग्रेस पार्टी ही जनता की सच्ची हितैषी है । चारों तरफ भाईचारे का माहौल होगा व जनता की हर मांग को पूरा किया जाएगा । उन्होने बताया की प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही OPS को लागू किया जाएगा , किसान को फसल का उचित मूल्य मिलेगा , युवाओं को रोजगार मिलेगा , बुढापा पेंशन को 6000 किया जाएगा , ई टेंडरिंग को खत्म किया जाएगा , गैस सिलेंडर 500 में दिया जाएगा ।


मलौर ने बताया कि आने वाली 2 अप्रैल को यमुनानगर में विपक्ष आपके समक्ष रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें विशाल जन सैलाब उमडेगा । इस मौके पर अजैब सौंटा , रणधीर सौंटा , गुरजंट सौंटा , रघुवीर हिम्मतपुरा , धर्मेंचंद बडौली, राजबीर सौंटी , दलबीर मेहंला सरपंच, सुलतान मेहला , राजेन्द्र जैतपुरा, धर्मवीर छपरा , नैब पूर्व सरपंच काठगढ, हरबिलास कगंवाल, डा अंग्रेज कलावड, काला मलौर , मान सिंह, अनंत काजल , लाभ ठरवा, टिंका कांवला, रणजीत नग्गल पूर्व सरपंच , मलिक जगौली ,महेन्द्र जण्डली सहित अन्य मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed