ऑटो सवार के साथ हुई 25 लाख रुपए की डकैती के मामले में स्पेशल इंक्वायरी टीम गठित

अम्बाला छावनी (अम्बाला) 15 मार्च : अम्बाला शहर से अम्बाला कैंट के बीच 2 अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति के साथ बंदूक की नोक पर की गई 25 लाख रुपए की डकैती ने अम्बाला पुलिस महकमे में एकदम से हड़कंप मचा दिया। डकैती करते ही लुटेरे लूट की इस बड़ी रकम के साथ चंपत हो गए। घटना की खबर मिलते ही अम्बाला सीआइए की टीम ने जीटी रोड पर घटी इस बड़ी लूट के मामले में सुराग जुटाने शुरू कर दिए है।

शुरुआती जांच में यह तथ्य जरूर सामने आया है कि लुटेरों ने इस संगीन वारदात को अंजाम देने के लिए सुनसान जगह का चुनाव पहले ही रेकी करके किया हुआ था। हालांकि दबी जुबान में पुलिस के लोग इस लूट के संदिग्धता का एंगल भी बता रहे हैं लेकिन अभी खुलेआम इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे है। लेकिन इस मामले में खुद को पीड़ित बताने वाले और कथित रूप से लूट के शिकार हुए हंसमुख के बयानों पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
घटना की जानकारी देते हुए शिकायतकर्त्ता हंसमुख निवासी गांव सांथल जिला महेसाना गुजरात ने बताया
मामले कि पिछले करीब 6-7 महीने से वह मकान 642 इंद्रनगर अम्बाला शहर में किराए पर रह रहा है। वह मनीट्रांसफर करने का काम करता है और किराए वाले मकान में उसके कुछ अन्य साथी व जानकार भी किराए पर रहते है। बुधवार सुबह करीब 7 बजे वह काले रंग के बैग में कमरे से 25 लाख रुपए कैश लेकर अम्बाला शहर से यमुनानगर के लिए चला था। उसने पुलिस डी.ए.वी. स्कूल के पास अम्बाला शहर से अम्बाला कैंट के लिए ऑटो पकड़ा था। इसमें पहले से 2 औरतें पीछे वाली सीट पर बैठी हुई थी और वह ऑटो चालक के साथ आगे बाईं सीट पर बैठ गया। उसने रुपयों से भरा बैग अपने पैरों में रख लिया। करीब 7.30 बजे जब
में जांचऑटो जंडली पुल पार करके जी. टी. रोड पर पहुंचा तो उसी समय एक मोटरसाइकिल पर 2 लड़के पीछे से आए और उन्होंने मोटरसाइकिल ऑटो के आगे लगाकर ऑटो रुकवा लिया। दोनों मोटरसाइकिल सवार लड़कों ने हैलमेट पहना हुआ था। इनमें से 1 लड़का मोटरसाइकिल से नीचे उतरा और उसने अपनी जैकेट अंदर से एक रिवाल्वर निकालकर उसके सिर पर तान दी। युवक ने उसके पैरों में रखा बैग उठाया और मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने साथी सहित अम्बाला शहर की तरफ फरार हो गया ।आनन-फानन में वह मोटरसाइकिल का नंबर नोट नहीं कर सका। इस घटना के बाद उसने अपने जानकार चेतन को फोन कर इंद्रनगर से अम्बाला कैंट बुलवाया और सलाह मसवरा करने उपरांत पुलिस को इस मामले में शिकायत दी। इसी आधार पर पड़ाव थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आई.पी.सी. एक्ट 392, 341 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस व सी.आई.ए. टीमों ने मौके पर पहुंचकर की जांच
टीमें हाईवे पर लूट की सूचना पाते ही पड़ाव थाना पुलिस व सी.आई.ए. की घटनास्थल पर मुआयना करने पहुंची। पुलिस ने शिकायतकर्ता को साथ लेकर घटनास्थल सहित अन्य जगहों पर निशानदेही की। साथ ही पुलिस ने शिकायतकर्ता के घर से लेकर घटनास्थल तक लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपी बाइक सवार युवकों की पहचान की जा सके। क्योंकि अगर लूट की घटना हुई है तो रास्ते में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में आरोपियों की आवाजाही जरूर कैद हुई होगी।
पुलिस व सी.आई.ए. की टीमों ने जब इस मामले में जांच शुरू की तो प्राथमिक जांच में यह संदिग्ध लगा। क्योंकि जांच टीमों के मुताबिक शिकायतकर्ता द्वारा इतनी बड़ी राशि लेकर जाने की सूचना किसी अन्य को कैसे लग सकती है। इसके अलावा अगर लूट हुई है तो आरोपियों को पहले से ही इसकी पुख्ता जानकारी थी, क्योंकि उन्होंने इस वारदात को हाईवे पर सुनसान जगह पर अंजाम दिया है।
हालांकि, जांच टीमों ने पीड़ित के घर में उसके साथ किराए पर रहने वाले अन्य साथियों से भी इस बारे में पूछताछ की। मामले की सच्चाई जानने के लिए जांच टीमों ने शिकायतकर्ता सहित उसके साथ रहने वाले अन्य साथियों के भी मोबाइल नम्बर ले लिए और उनकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। इस मामले की जांच के लिए एस. पी. द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई है, जोकि अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही है।