4 किलो अफीम की खेप के साथ दो ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

0
images (24)

अम्बाला पुलिस ने अफीम तस्करी के बड़े मामले का किया भंडाफोड़

अम्बाला 14 मार्च: पुलिस ने अफीम तस्करी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से साढ़े तीन किलोग्राम अफीम जब्त की है। अब पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। थाना पड़ाव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अंबाला में अफीम की बड़ी खेप पहुंची है। दो प्रवासी यह खेप लेकर अंबाला आए हैं। सूचना के बाद सीआईए वन ने आरोपियों को काबू करने के लिए शाहपुर के पास नाकाबंदी की।

इस दौरान पुलिस ने बिहार के गांव महेंदवाड़ा के रहने वालेआरोपी श्रीनंदन साहनी उर्फ नंदन साहनी को 3 किलोग्राम अफीम सहित काबू किया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी बिहार के ही हरशेर गांव के रहने वाले रणधीर कुमार साहनी को 500 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। अब पुलिस रिमांड के जरिए आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि अब तक की पूछताछ में आरोपियों ने यह बात कबूल की कि वे अफीम लाकर अंबाला में सप्लाई करने का कार्य करते हैं।

12 जनवरी 2023 को भी वे ग्राहकों को अफीम सप्लाई करने के लिए आए थे। सूचना के बाद हुई रेड के दौरान आरोपियों को काबू कर लिया गया। एसपी ने बताया कि अब दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। जांच के लिए एक टीम आरोपियों के गांव भेजी गई है। रिमांड के दौरान पुलिस को मामले में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।

425 ग्राम अफीम सहित आरोपी गिरफ्तार

अंबाला। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान को बड़ी कामयाबी मिल रही है। अफीम तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया है। एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया सीआईए स्टाफ ने सूचना के आधार पर आरोपी सुखजीत सिंह उर्फ सुक्खी को 425 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अफीम बेचने का कारोबार करता है। गहन पूछताछ के लिए अब पुलिस ने आरोपी को चार दिन के रिमांड पर लिया है।

पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी एचआर01एवी-9100 वरना गाड़ी में बैठकर ग्राहकों मादक पदार्थों की सप्लाई करने जा रहा है। इसके बाद सीआईए ने थाना सेक्टर-9 की सेक्टर-9 मार्केट के पास छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आरोपी की तलाशी लेने पर उससे 425 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। अब उससे गहन पूछताछ चल रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed