सीएम फ़्लाइंग द्वारा अवैध खनन सामग्री वाले वाहनों पर केस दर्ज करने से खनन माफिया में मची अफरा-तफरी

एस.डी.एम. जया शारदा की मेहनत पर कुछ “अधिकारियों” का खनन माफिया से गठजोड़ फेर रहा है पानी
मंथली लेने वाले कुछ अधिकारियों और एक दो सफेदपोशों से खनन माफिया ने लगाई गुहार लेकिन नहीं बनी बात
नारायणगढ़ (अम्बाला) 14 मार्च : नारायणगढ़- कालाआम्ब रोड पर सी. एम. फ्लाइंग सी. आई.डी. व माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए एक 18 टायरी ट्रक और एक डम्पर को अवैध खनन सामग्री के साथ इम्पाउंड कर दिया | गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्यवाही में सब इंस्पैक्टर हनीश मलिक व एतेंद्र गौतम के नेतृत्व में सी. एम. फ्लाइंग ने हमीदपुर क्षेत्र में दबिश देते हुए अवैध खनन सामग्री से लदे हुए इन वाहनों को रोका | मौके पर पकड़े गए इन वाहनों के चालक खनन सामग्री ले जाने की परमिशन के बारे में कोई भी दस्तावेज या लिखित कागजात टीम को नही दिखा सके और इस कारण अधिकारियों ने खनन सामग्री से लदे इन वाहनों को अवैध खनन का आरोपी मानते हुए इन पर केस दर्ज किया | केस दर्ज करते हुए सी.एम. फ्लाइंग और माइनिंग विभाग द्वारा डंपरों को सीज कर शूगर मिल शहजादपुर लाया गया। अवैध खनन पर सीएम फ़्लाइंग की कार्यवाही की जानकारी मिलते ही खनन जोन में हडकंप मच गया और अवैध खनन माफिया ने क्षेत्र में अपने वाहनों के चक्के जस के तस जाम कर दिए और सीएम फ़्लाइंग की कार्यवाही अपने गुर्गों से पल पल की खबर लेते रहे |

पकडे गए वाहनों के मालिकों अवैध खनन की मंथली लेने वाले अपने कुछ अधिकारियों और एक दो सफेदपोशों से भी गुहार लगाई लेकिन किसी भी तरह से बात नहीं बनी |कार्यवाही के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अधिकारियों ने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए सी. एम. फ्लाइंग आगे भविष्य में अपना शिकंजा और कसने जा रही है । उन्होंने अवैध खनन माफिया को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन को संरक्षण नहीं दिया जाएगा । हालाँकि सीएम फ़्लाइंग द्वारा क्षेत्र में दबिश देकर अवैध खनन माफिया पर कार्यवाही से स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है कि नारायणगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में करोड़ों रुपए के सीसीटीवी कैमरे, काला आम्ब पुलिस चौकी, नारायणगढ़ पुलिस स्टेशन के मुलाजिम असफल साबित हुए हैं | अलबत्ता ये बात जरुर है कि एसडीएम जया शारदा ने अवैध खनन पर अपनी कार्यवाही करते हुए पिछले दिनों कई वाहनों को इम्पाउंड कराया था लेकिन कानून के कुछ रखवालों और माइनिंग विभाग के कुछ लालची कर्मचारियों और अफसरों की बंधी हुई लाखों की मंथली के चलते क्षेत्र से लगातार अवैध खनन जारी है | सीएम फ़्लाइंग कितने दिन इस क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने में सफल होती है ये अभी आने वाला वक्त ही बताएगा किन्तु ये तय है कि इस कार्यवाही के चलते अवैध खनन माफिया और प्रशासन के कुछ लालची और रिश्वतखोर अधिकारियों के गठजोड़ पर भी फ़िलहाल कुछ दिन के लिए लगाम लग गई है |