10 वीं का पेपर लीक करने आरोप में एक प्राइवेट स्कूल के टीचर समेत 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज

सोनीपत 14 मार्च | आज दसवीं कक्षा की गणित की परीक्षा थी और इसी दौरान पेपर लीक होने की खबर से हड़कंप मच गया। गन्नौर के आहुलाना गांव स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पेपर लीक हुआ है। बयाया जा रहा है कि तीन अलग-अलग कोड लीक किये गए हैं। जिसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। पेपर लीक होने की पुष्टि बारकोड के आधार पर हुई है। मौके पर चेयरमैन फ्लाइंग टीम ने कार्रवाई की है। तीन छात्रों, एक प्राइवेट स्कूल टीचर और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। सेंटर पर 2 टीचर को रिलीव किया गया है। पेपर लीक होने के बाद सेंटर का एग्जाम रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट स्कूल का टीचर नकल करवा रहा था। फिलहाल मौके पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।