सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ महिला क्लर्क के साथ छेड़खानी का केस दर्ज

कैथल 14 मार्च | महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले हरियाणा में महिलाओं के प्रति छेड़छाड़ के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सबसे बड़ी विडम्बना ये है कि हरियाणा में वर्क प्लेस पर महिला शोषण के ज्यादातर मामले अब शिक्षा संस्थान से सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा उसके स्कूल की महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ करने का सामने आया है। इस मामले में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह कैथल के सिरसा रोड स्थित भारतीय सैनिक हाई स्कूल में बतौर क्लर्क कार्यरत रही है। उसने बताया कि जब वह स्कूल में प्रिंसिपल के पास अपनी सैलरी लेने गई तो तब स्कूल के प्रिंसिपल ने पहले गलत नीयत से उसका हाथ पकड़ा, फिर उसको अपनी गोद में बिठाकर उसके गाल पर किस करने की कोशिश की।
इस बारे में जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी डा. नन्ही देवी ने बताया कि कल पीड़िता द्वारा कैथल के एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ छेड़छाड़ करने की शिकायत दी गई है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और मामले में जो भी सच्चाई सामने आएगी उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।