‘यूअर्स सैकेंड वाइफ’ होटल में पुलिस की रेड में कई कपल्स मिले, एक नवविवाहिता भी मिली

0
ambala hotel

अनैतिक कार्य रोकने के लिए अम्बाला के होटलों में चल रहा है पुलिस का आपरेशन क्लीन

अम्बाला छावनी, 13 मार्च : अम्बाला के होटलों में चल रहे अनैतिक कार्यों के खिलाफ एसपी जश्नदीप रंधावा की अगुवाई में आप्रेशन क्लीन सफलतापूर्वक चल रहा है | इसी कड़ी में शाम को महेशनगर में ब्रह्मकुमारी चौक के पास स्थित ‘यूअर्स सैकेंड वाइफ ‘रैस्टोरेंट व होटल में पुलिस द्वारा रेड की गई। पुलिस रेड के दौरान यहां होटल में किराए पर दिए गए कमरों में से कई कपल्स मिले, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया। रेड के दौरान पुलिस ने होटल का रजिस्टर अपने कब्जे में ले लिया | रेड में पकडे गए कपल्स को थाने में ले जाया गया। हालांकि, यह जानने के बाद कि सभी कपल्स एक दूसरे की सहमति के साथ होटल में आए हुए थे, पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया । बाकायदा इस दौरान एक नवविवाहिता को भी युवक के साथ पकड़ा गया, जिन्होंने बाद में पूछताछ खुद को पति पत्नी बताया। पुलिस द्वारा इन आरोपियों के दस्तावेज चैक किए गए और चेतावनी देकर छोड़ दिया। उधर, इस मामले में किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई को रोकने के लिए सफेदपोश वाले लोगों ने भी पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास भी किया | सोमवार को एस. पी. जश्नदीप सिंह रंधावा को महेशनगर में स्थित यूअर्स सैकेंड वाइफ रैस्टोरेंट व होटल में भी अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एस.पी. ने तुरंत महेशनगर थाना पुलिस को मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे |

सोमवार को एस. पी. जश्नदीप सिंह रंधावा को महेशनगर में स्थित यूअर्स सैकेंड वाइफ रैस्टोरेंट व होटल में भी अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एस.पी. ने तुरंत महेशनगर थाना पुलिस को मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। वहीं, जांच के दौरान यह भी सामने कि यह होटल कैंट के महेशनगर निवासी प्रॉपर्टी का काम करने वाले अशोक गोयल द्वारा बनाया गया है।लेकिन उसने यह पूरी बिल्डिंग किसी दूसरे व्यक्ति को लीज पर दी हुई है। होटल लीज पर लेने वाला व्यक्ति अम्बाला शहर के एक सफेदपोश नेता का रिश्तेदार है, जिसे यहां नाममात्र ही देखरेख का जिम्मा मिला है।ऐसे में यहां जैसे ही रेड की सूचना नेता तक पहुंची तो उसने पुलिस कार्रवाई रुकवाने के लिए इधर-उधर कई फोन किए। बाकायदा इन नेता ने कैंट में भी अपनी ही पार्टी के एक- दूसरे नेता को फोन किया, ताकि वह इस कार्रवाई को रुकवा सकें।

रेड के दौरान कपल्स में से नवविवाहिता को भी युवक के साथ होटल के कमरे से हिरासत में लिया गया। पकड़े गए युवक व नवविवाहिता ने पूछताछ के दौरान खुद को पति- पत्नी बताया। लेकिन जब पुलिस ने उन्हें यहां होटल के कमरे में आने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। क्योंकि इन दोनों की आई. डी. भी अलग-अलग जगह की थी। पुलिस ने इन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया।

इसके अलावा 20-20 साल की युवतियों को भी युवकों के साथ हिरासत में लिया गया। इन्हें भी पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा। जबकि होटल के कमरे में मिले 1 सेनाकर्मी ने पूछताछ में बताया कि वह तो रेलवे स्टेशन से सेनाकर्मी ने बताया कि उसकी 5 बजे कैंट रेलवे स्टेशन से ट्रेन है तो उसे भी चेतावनी देकर जाने दिया गया। वहीं खबर लिखे जाने तक पुलिस होटल के दस्तावेज तस्दीक करने में जुटी हुई थी।

यूअर्स सैकेंड वाइफ रैस्टोरेंट व होटल में रेड की गई थी। यहां से एक सेनाकर्मी सहित कुछ कपल्स व 1 नवविवाहिता को युवक के साथ हिरासत में लिया गया था । इन्हें पूछताछ करने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है, क्योंकि इनमें कोई भी नाबालिग नहीं था। होटल के दस्तावेज चैक किए जा रहे है, अगर किसी भी प्रकार की कोई कमी होगी तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। रामपाल एसएचओ महेशनगर अम्बाला

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed