भाजपा सरकार की वायदा खिलाफी से नाराज सफाई कर्मचारी करेंगे असीम गोयल के निवास पर प्रदर्शन

अम्बाला 2 नवंबर (वालिया) सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) से सम्बद्ध ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन की बीडीपीओ कार्यलय पर जिला प्रधान निर्मल सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि 2 नवम्बर के जिला भर के सफाई कर्मचारी डीसी कार्यलय पर दिन-रात 24 घण्टे का पड़ाव डालेंगे। पड़ाव दोपहर 12 बजे शुरू होगा और अगले दिन 3 नवम्बर को भाजपा के अम्बाला विधायक माननीय असीम गोयल के निवास पर प्रदर्शन के साथ समाप्त होगा।
जिला सचिव रोहताश व उप प्रधान नरेंद्र ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को पक्का करने व न्यूनतम वेतन 26 हज़ार रु. लागू करने की मांग को लेकर 10 अक्टूबर से शुरू हुई हड़ताल आज 23 वें दिन भी जारी रही।परंतु सरकार हठधर्मिता पर उतरी हुई है। मुख्यमंत्री व मंत्री समारोहों में व्यस्त है उनके पास सफाई कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए बात तक करने का समय नही है। बैठक के बाद सैकड़ो सफाई कर्मचारियों ने ब्लाक प्रधान बीर सिंह के नेतृत्व दलित विरोधी सरकार के खिलाफ शहर में प्रदर्शन किया। इस दौरान कम्युनिटी हाल पर नगरपालिका कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रधान मांगे साहिब व सचिव धर्मवीर की अगुवाई में ग्रामीण सफाई कर्मियों का इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ स्वागत किया और उनके प्रदर्शन में शामिल होकर सुभाष चोंक से होते हुए बीडीपीओ कार्यालय तक गए।
सीटू नेता सतीश सेठी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 2014 में भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का वायदा किया था। परंतु 9 साल बीत जाने के बाद भी सरकार अपना वायदा पूरा करने की बजाए मात्र एक हज़ार रु देकर सफाई कर्मचारियों को ठगना चाहती है। ग्रामीण सफाई कर्मी किसी बहकावे में आने वाले नही है। वह भाजपा-जजपा सरकार की झूठ-फूट और लूट की नीति को समझ चुके है। इसलिए यदि जल्द मांगो को सम्मानजनक तरीके से लागू नही किया गया तो सरकार को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा।