डेमोंस्ट्रेशन ऑन इंटर्करोपपिंग विथ शुगर केन मद में प्रदर्शन प्लाट लगाने वाले किसानों को मिलेगा अनुदान 

0
Sekhar Kumar photo 10 ngh

नारायणगढ़, 31 अक्तूबर।      सहायक गन्ना विकास अधिकारी शेखर कुमार ने किसानो को जानकारी देते हुए बताया की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान गन्ना एनएफएसएम (सीसी-शुगर केन) के तहत कृषि तथा किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 में डेमोन्सट्रशन्स ऑन इंटर्करोपपिंग विथ शुगर केन मद में प्रदर्शन प्लाट लगाने हेतु नारायणगढ क्षेत्र के अन्र्तगत आने वाले किसानों को इनपुट खरीदने के लिए अनुदान के रूप में 3200 रूपये प्रति एकड (अधिकतम 2 एकड) की दर से दिए जाएगें। किसानों को गन्ने की नोटिफाईड/सिफारिश की गई किस्मो की बिजाई पर ही लाभ दिया जायेगा।  इस योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही दिया जायेगा। इस योजना का लाभ लेने वालेे किसान के  सॉइल हैल्थ कार्ड  होना चाहिए और वह फसल अवशेष जलाने का दोषी भी नहीं होना चाहिए। एक किसान को दो एकड से ज्यादा का लाभ नही दिया जा सकता।
उन्होने यह भी बताया की योजना में अनुदान लेने के ईच्छुक किसान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा की वेबसाईट  www.agriharayana.gov.in     पर अपना आवेदन 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2023 तक कर सकते हैं। किसान को आवेदन स्वीकार होने के 10 दिन के अन्दर कृषि सामग्री की खरीद करनी होगी व बिल सबंधित कृषि विकास अधिकारी के पास जमा कराने होगे अन्यथा अगले पात्र किसान को लाभ दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए सम्बन्धित कृषि विकास अधिकारी (गन्ना)/सहायक गन्ना विकास अधिकारी नारायणगढ़ के कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते है। इस मौके पर कृषि विकास अधिकारी कमलजीत, जसविन्द्र सिंह और तेजवीर सिंह मौजूद रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed