सरदार वल्लभाई पटेल की जयंती पर नारायणगढ़ में रन फॉन यूनिटी का आयोजन

0
photo no 1 ngh

एसडीएम सी जया शारधा ने दिखाई हरी झंडी

नारायणगढ़, 31 अक्तूबर। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सी जया शारधा ने लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया था। हम सबको उनके जीवन से प्रेणना लेकर देश की एकता और अखंडता व देश की सुरक्षा के लिए काम करना चाहिए ओर आपसी प्रेम एवं भाईचारा बनाकर रखना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों एवं युवाओं व अन्य लोगों से आह्वान किया कि वे अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए अपना फिटनैस लेवल बनाकर रखे और स्वस्थ रहे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दौड़ एवं व्यायाम आदि शारीरिक एक्टिवीटी करें और खुश रहे।


एसडीएम ने महाराजा जस्सा सिंह अहलुवालिया पार्क से रन फॉर यूनिटी का झंडी दिखाकर शुभारंभ किया और स्वयं भी रन फॉर यूनिटी में भाग लिया। रन फॉर यूनिटी विभिन्न चोंक चौराहों से होते हुए महाराजा जस्सा सिंह अहलुवालिया पार्क पर आकर सम्पन्न हुई। रन फॉर यूनिटी में स्कूली बच्चों/युवाओं व अन्य लोगों ने भाग लिया। उल्लेखनीय है कि लौह पुरूष सरदार वल्लभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष 31 अक्तूबर को मनाया जाता है।


इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस की  शपथ दिलवाई गई- मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूँगा और अपने देशवासियों के बीच यह सन्देश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूँगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।


इस मौके पर नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन अमित वालिया, खंड शिक्षा अधिकारी सुदेश कुमार बिंदल, एसएचओ नारायणगढ़ गौरव पूनिया, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के कोच सुखचैन, सुरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, रविन्द्र तथा पार्षद जश्र ढींगरा, प्रदीप गोयल, नवीन नामदेव, मनीष अग्रवाल, एडवोकेट लाजपत भारांपुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा अध्यापक मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मंच संचालन संजय धीमान पीजीटी कॉमर्स राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुरेवाला ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डीपीई कुलवंत सिंह, नसीम जावेद, सतवीर, मीनाक्षी वालिया, शिवचरण, रविंद्र, मनीष और मधु ने सहयोग किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed