राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजन

नारायणगढ़, 31 अक्तूबर। राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में प्राचार्या प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ के तहत करवा चौथ की पूर्व संध्या पर मेहंदी प्रतियोगिता तथा थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान छात्राओं ने फीमेल स्टाफ को शिक्षिकाओं को सुंदर-सुंदर डिजाइन की मेहंदी लगाई। इस अवसर पर प्राचार्या ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को उजागर करना हैं। हमारे देश में सभी त्योहार किसी ना किसी मान्यताओं पर आधारित हैं, करवा चौथ की प्रथा भारत के वैवाहिक जीवन की एक ठोस आधारशिला है। यह त्यौहार पति पत्नी के आत्मिक रिश्ते और अटूट बंधन को दर्शाता है।
महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो. रेनू ने कहा कि करवा चौथ का पावन व्रत किसी परंपरा के आधार पर ना होकर पति-पत्नी के आपसी तालमेल पर हो तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि करवा चौथ का व्रत महज एक व्रत ही नहीं बल्कि एक सूत्र है उस विश्वास व प्रेम का जिससे यह हर रिश्ता अत्यधिक मजबूत बनता है। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीक्षा बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर सलोनीं बी.ए फाइनल, तृतीय स्थान पर भावना बी.कॉम द्वितीय वर्ष ओर थाली सजाओ प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर ऋतु, शिवानी एम.कॉम फाइनल, द्वितीय स्थान पर भावना, तमन्ना द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान पर वंश गर्ग बी.कॉम फाइनल, रविशा बीए फाइनल से रहे। विजेता विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार एवं योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिताओं में निर्णायक मण्डल की भूमिका प्रोफेसर संजीव कुमार, डॉ. सीमा राणा, प्रोफेसर रीमा सन्धु, डॉ. सतीश, प्रोफेसर शुभम, डॉ. बलदेव रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला प्रकोष्ठ के सदस्य प्रोफेसर चंचल, डॉ. प्रिय मलिक, डॉ सोनू, डॉ. नेहा वालिया, प्रो. सपना सैनी, प्रो.राज रानी ओर प्रो. इन्दु धीमान ने अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।