द एस. डी. विद्या स्कूल में मनाया गया एस. डी. कालेज सोसायटी का स्थापना दिवस

अम्बाला, 23 अक्तूबर : छावनी स्थित द एस. डी. विद्या स्कूल ने सोमवार को एस.डी. कालेज सोसायटी का स्थापना दिवस बहुत ही उत्साहपूर्वक एवं जोश के साथ मनाया। यह समारोह इस संस्था के संस्थापकों को याद करने के लिए और उन लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए था, जिन्होंने इस संस्था के विकास के लिए संसाधन दिए और विद्यालय को नया आकार देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर अतिथि जनरल प्रेसिडेंट ओ. पी. मोहन, विद्यालय के प्रधान बी. के. सोनी, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष एवं एस. डी. कालेज समिति लाहौर के उपाध्यक्ष डा. देशबन्धु, संयुक्त सचिव डा. आर.सी. शर्मा, एस.डी. कालेज के प्राचार्य एवं द एस. डी. विद्या स्कूल के मैनेजर डा. राजेंद्र राणा व अमिता आदि अतिथि विशेष रूप से उपस्थित थे।
विद्यालय की निर्देशक- प्राचार्या नीलइंद्रजीत कौर संधू और स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्यों का स्कूल के पाइपर्स बैंड ने स्वागत किया । विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने गुब्बारे छोड़ने के बाद दीवान हरिकिशन दास जी, दीवान कृष्ण किशोर जी एवं दीवान रघुनाथ सहाय जी के भीत्ति चित्रों का अनावरण किया और पुष्पांजलि अर्पित कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।
इसके बाद मेहमानों ने विद्यालय का भ्रमण करते हुए टॉडलर्स विंग की और प्रस्थान किया। स्टीम लैब में छात्रों द्वारा ग्रीन स्कूल की सभी परियोजनाओं के बारे में बताया गया ।टॉडलर्स विंग में पहुंचने पर मेहमानों का ढोल वादकों द्वारा खुशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का समापन अतिथियों को पौधे एवं पत्रिकाएं भेंट स्वरूप देकर किया गया।
नीलइंद्रजीत कौर संधू ने कहा कि यह बहुत ही गर्व का विषय है कि स्कूल ने अपने संस्थापकों को याद करते हुए उनके प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधान बी. के. सोनी ने कहा कि उनके दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए और उनके आदर्शों को आत्मसात करके ही हम ऊंचाइयों के शिखर तक पहुंच सकते हैं।