राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणगढ़ में सांझी प्रतियोगिता का आयोजन

23 अक्तूबर (नारायणगढ़ ) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणगढ़ में महिला प्रकोष्ठ के तहत प्राचार्या प्रोमिला मलिक के निर्देशानुसार कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर जोगा सिंह की अध्यक्षता में दशहरा की पूर्व संध्या पर सांझी बनाना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए लोक तत्वों को समाहित करने वाली एक से बढ़कर एक सांझी बनायी। जिसकी कार्यकारी प्राचार्य ने बेहद सराहना की और अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक युग में धीरे-धीरे अपना अस्तित्व खोती जा रही है।
इस लोककला को बचाने और विद्यार्थियों के अंदर छिपी कला को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ द्वारा सांझी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं रेनु कुमारी महिला प्रकोष्ठ की इंचार्ज ने बताया कि सांझी हरियाणा की लोक पारम्परिक कला का महत्वपूर्ण हिस्सा है, सांझी का यही लोक स्वरूप हमारी पहचान है। इस पहचान को जीवित रखना बेहद आवश्यक है,ताकि युवा व भावी पीढिय़ों को इनसे रूबरू करवाया जा सकें।सांझी क्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आरज़ू बीएससी द्वितीय वर्ष ,द्वितीय स्थान पर वर्षा बीए फाइनल तृतीय स्थान पर रिया एम.कॉम फाइनल, रूबी, काजल बीए फाइनल ओर निकिता बीए द्वितीय वर्ष रहे। सांझी चार्ट प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर प्रिय बी.एस.सी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर सिमरन बीएससी फाइनल एवं तृतीय स्थान पर रविशा बीए फाइनल से रही।
निर्णायक मण्डल की भूमिका प्रो.चंचल, डॉ सोनू एवं प्रो. सपना सैनी ने निभाई। इस अवसर पर प्रो. रेनु कुमारी, डॉ प्रिया मलिक, डॉ नेहा वालिया, प्रो.इन्दु धीमान ओर प्रो. सपना सैनी एवं डॉ राहुल मौजूद रहे।