गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में समागम 6 नवंबर को

अम्बाला 21 अक्तूबर | 8वें पातशाह श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब का गुरता गद्दी दिवस 6 नवंबर को आ रहा है। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब में समागम कराया जाएगा। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के कार्यकारी मेंबर विनर सिंह ने बताया कि 4 नवंबर को सुबह 10 बजे गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब शुरू होगा, जिसका भोग 6 नवंबर को सुबह 9 बजे पड़ेगा। उसके बाद महान गुरमत समागम किया जाएगा जो रात 10 बजे तक चलेगा।
समागम में गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब के हजूरी रागी जत्थे व कथा वाचकों के अलावा भाई अमनदीप सिंह, बीबी कौलां श्री अमृतसर साहिब वाले, भाई सरबजीत सिंह पटना साहिब वाले, भाई जगतार सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब, भाई गुरजिंदर सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब, बीबी कंवलजीत कौर मसकीन शाहाबाद वाले कथा कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे।
संगत के लिए गुरु का लंगर व मिष्ठान प्रसाद अटूट वितरित किया जाएगा व शाम को दीपमाला की जाएगी। 5 नवंबर को सुबह 11 बजे अमृत संचार भी होगा। एचएसजीपीसी के प्रधान भूपिंदर सिंह असंध, सचिव रमणीक सिंह मान, कार्यकारी सदस्य विनर सिंह व समूह सदस्यों की तरफ से समागम की तैयारियां करवाई जा रही हैं। गुरुद्वारा साहिब को लाइट्स व फूलों से सजाया जाएगा।