अंबाला में दूसरे दिन 25932 ने दी CET परीक्षा:साले की जगह एग्जाम देने आया जीजा काबू; एक आरोपी करनाल तो दूसरा यमुनानगर का रहने वाला

0
cet

अम्बाला 22 अक्टूबर (जया वालिया) हरियाणा के अंबाला जिले में दूसरे दिन भी CET (ग्रुप-D) परीक्षा में मुन्ना भाई पकड़ा है। करनाल के गांव बुटाना निवासी प्रदीप पुत्र रमेश कुमार को बलदेव नगर थाना एरिया के अंतर्गत आने वाले PKR जैन पब्लिक स्कूल में अपने साले गांव भोगपर थाना रादौर (यमुनानगर) निवासी विनोद कुमार की जगह एग्जाम देने पहुंचा था। यहां बायोमैट्रिक कराई गई तो शक होने पर काबू किया गया। SP जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

जिले में 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दूसरे दिन दोनों शिफ्टों में 41,184 में से 25,932 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। पहली शिफ्ट में 20,592 में से 12,823 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तो वहीं, दूसरी शिफ्ट में 20,592 में से 13,109 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। DC डॉ. शालीन ने खुद कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। मोबाइल से फोन कर जैमर की व्यवस्था भी जांची। इस दौरान उन्होंने सेंटर सुपरवाइजर से CCTV कैमरों की जानकारी हासिल की।

 हिसार से दोस्ती में पेपर देने आया था आशीष
उधर, अंबाला सिटी के नारायणगढ़ रोड स्थित NCC सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दूसरे कैंडिडेट (दोस्त) की जगह एग्जाम देने पहुंचे आशीष कुमार और उसके दोस्त सुनील कुमार को कोर्ट में पेश करके अंबाला सेंट्रल जेल भेज दिया है। हिसार निवासी आरोपी आशीष पुत्र अनूप सिंह और उकलाना निवासी सुनील कुमार पुत्र धनपत की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। आरोपी आशीष हिसार में PWD एंड BR में बतौर क्लर्क सेवाएं दे रहा था। आशीष को फेस मैच न होने पर पकड़ा गया था।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि सुनील कुमार और आशीष का दोस्त है। दोस्ती के नाते ही आशीष ग्रुप-डी की परीक्षा देने पहुंचा था। आशीष कुमार ने बताया था कि जब उसने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। उसने दाढ़ी नहीं बढ़ाई थी, लेकिन अब उसकी दाढ़ी बढ़ी हुई है। आशीष कुमार ने परीक्षा दी, लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद दिल्ली से NTA की कॉल आने के बाद आशीष की दोबारा बायोमैट्रिक कराई गई। बायोमैट्रिक में गड़बड़ी मिलने पर पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया था।

ई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। मोबाइल से फोन कर जैमर की व्यवस्था भी जांची। इस दौरान उन्होंने सेंटर सुपरवाइजर से CCTV कैमरों की जानकारी हासिल की।

पेपर में पूछा- हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?
परीक्षा में हरियाणा का राज्य फूल, हरियाणा की जनसंख्या, हरियाणा की राज्यभाषा, प्रसिद्ध खिलाड़ी योगेश्वर दत्त किस खेल से संबंधित है, हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे? हरियाणा के किस शहर में IIT स्थित है? समेत अन्य हरियाणा GK के प्रश्न पूछे गए।शनिवार को भी दोनों शिफ्टों में 41,115 में से 25,771 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

एग्जाम देने के लिए अभ्यर्थी शनिवार रात को ही अंबाला पहुंचने शुरू हो गए थे। उधर, जिन अभ्यर्थियों को अंबाला से अन्य जिलों में एग्जाम देने जाना था, उनके लिए बसों की व्यवस्था की गई। इस दौरान अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड, आईडी कार्ड समेत फिजिकल जांच करने के साथ-साथ आंखों की स्क्रीनिंग की गई। वीडियोग्राफी के बाद अभ्यर्थी को एग्जाम में बैठने दिया गया।

परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू
ADC अपराजिता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। परीक्षा को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू की गई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सेंटर सुपरवाइजर नियुक्त करने के साथ-साथ प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 4-4 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए।

रोडवेज ने अंबाला से 200 बसें चलाई
अंबाला में रोडवेज ने 21 व 22 अक्टूबर को दो दिन होने वाले CET परीक्षा को देखते हुए 200 बसें चलाई गई है। अभ्यर्थियों के लिए बस सेवा फ्री होगी। अभ्यर्थी बसों में अपना एडमिट कार्ड दिखाकर परिवहन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा महिला अभ्यर्थी भी अपने साथ सहायक के तौर पर एक पारिवारिक सदस्य के साथ बस में निशुल्क यात्रा कर सकते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed