नारायणगढ़ महाविद्यालय के छात्रों का ज़ोनल यूथ फेस्टिवल में उत्कृष्ट प्रदर्शन

0
photo 1 ngh

नारायणगढ़, 21 अक्तूबर। गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला कैंट में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र द्वारा  प्रायोजित तीन दिवसीय ज़ोनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गाया, जिसमें लगभाग बीस महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर संगीत, नृत्य, नाटक एवं कला में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय, नारायणगढ़ के 60 विद्यार्थियों ने लगभग 20 गतिविधियों में भाग लिया। नृत्यकला में महाविद्यालय कि छात्राओं ने बेटी के दर्द को दर्शाया, संगीत कला में विद्यार्थियों ने हरियाणा एवं पंजाबी लोक संगीत में अपनी प्रतिभा दिखायी, नाटक कला में हरियाणवी स्किट एवं अनुकरण में और ललित कला में कोलाज मेकिंग, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग अथवा बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट में अपनी विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के छात्र उमेश ने अनुकरण में दूसरा स्थान  अथवा ईशांत, अमनप्रीत, तुषार,राजन, वंश और अंशुल ने स्किट में तीसरा स्थान हासिल किया। महाविद्यालय की प्राचार्या  प्रोमिला मलिक ने बच्चों को बधाई देकर अपनी प्रतिभाओं को और अधिक निखारने के लिए प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के सांस्कृतिक विभाग की संयोजक सहायक प्रोफेसर मनीषा अरोड़ा ने विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए भविष्य में इस तरह की गतिविधियों में और अधिक जोश के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed