समस्याओं से जनता का ध्यान बांटने के लिये राजनैतिक नॉटंकी कर रहे है विधायक और मेयर….. मलौर

कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं पूर्व विधायक जसबीर मलौर ने कहा कि अम्बाला शहर में गन्दगी, जलभराव, बदहाल सड़कों जैसी समस्याओं का अम्बार लगा है। इन समस्याओं के समाधान में नाकाम रहे विधायक और मेयर जनता का ध्यान बाँटने के लिये एक दुसरे के विरुद्ध ब्यानबाजी करके राजनैतिक नॉटंकी कर रहे हैं। अम्बाला शहर विधानसभा की जनता इनकी नॉटंकी को भली प्रकार से समझती है और चुनाव आने पर माकूल जवाब देगी ।
श्री मलौर ने कहा कि सभी को पता है कि भाजपा और विनोद शर्मा परिवार एक है। दोनों मिलबांटकर मलाई चाट रहे है। विधानसभा चुनाव में शर्मा परिवार भाजपा उमीदवार को वोट डलवाते है और राज्यसभा सदस्य के चुनाव में विधायक शर्मा परिवार को वोट डालते है ।जनता द्वारा रखी जा रही समस्याओं का समाधान नही हो रहा है और अब ये एक दूसरे को दोषी ठहराने का नाटक कर रहे है।
उन्होंने कहा कि शहर का विकास करने का वायदा करके चुनाव जीतने वाली भाजपा ने 9 वर्षों में अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की है। सरकार चुनाव के समय बड़ी बड़ी घोषणाएं करके मतदाताओं को प्रभावित करती है और चुनाव जीतने के बाद अनदेखी करती है । नॉरगराय सरोवर, बालभवन, अनाजमंडी फ्लाईओवर, बसअड्डे की पार्किंग, माता गुजर कौर वी एल डी संस्थान जैसे कार्य कई कई वर्षों से अधूरे पड़े है। विधायक और सरकार विकास के बड़े बड़े दावे करते है जबकि एक भी बड़ी विकास परियोजना सिरे नही चढ़ पाई। इसी प्रकार जलभराव की समस्या के समाधान के लिये नगर निगम ,शहरी विकास विभाग और सिंचाई विभाग अरबो रुपये का बजट ख़र्च करने का दावा करता है जबकि मामूली सी बारिश होने पर सेक्स्टो सहित पूरा शहर तालाब का रूप धारण कर लेता है। पूरा शहर गंदगी से भरा पड़ा है सफाई की कोई व्यवस्था नही है। सरकार और निगम शहरवासियों पर टैक्सों का भार लादने में लगे हुये है और सुविधा के नाम पर कुछ भी नही किया जा रहा।
विधानसभा चुनाव और निगम चुनाव में युवाओं को रोजगार देने के बड़े बड़े वायदे किये गए थे लेकिन आज तक एक भी युवा रोजगार नही दिया गया। उल्टा निजीकरण के नाम पर रोजगार के अवसर बंद कर दिये गए है।