महाराजा जस्सा सिंह अहलुवालिया की पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ का हुआ आयोजन

0
WhatsApp Image 2023-10-20 at 22.13.27

अहलुवालिया सभा के प्रधान मुकेश वालिया, नगरपालिका प्रधान रिंकी वालिया, जजपा नेता हरबिलाश सिंह रज्जूमाजरा सहित गणमान्य लोगों ने भी महाराजा जस्सा सिंह अहलुवालिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

नारायणगढ़, 20 अक्तूबर।(वालिया) सुल्तान उल कौम महाराजा सरदार जस्सा सिंह अहलूवालिया की 240 वीं पुण्यतिथि पर अहलुवालिया धर्मशाला में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया तथा जस्सा सिंह अहलुवालिया चौंक पर महाराजा जस्सा सिंह अहलुवालिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया और प्रसाद वितरण किया गया। जजपा नेता हरबिलाश सिंह रज्जूमाजरा ने भी महाराजा जस्सा सिंह अहलुवालिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके द्वारा देश व समाज के कल्याण के लिए किये गये कार्यो की सराहना करते हुए उनकी वीरता/अदम्य साहस का बखान किया।

अहलुवालिया सभा के प्रधान मुकेश वालिया ने सुल्तान उल कौम महाराजा सरदार जस्सा सिंह अहलुवालिया को नमन करते हुए कहा कि हमें सदैव अपने महापुरुषों व शहीदों को याद रखना चाहिए और उनकी जीवनियों से अपने बच्चों एवं युवा पीढ़ी को अवगत करवाना चाहिए जिससे कि वे उनके जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन मे आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि जो कोम अपने महापुरुषों को  भूल जाती है, उनका अंत भी जल्द हो जाता है। उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष अहलुवालिया बिरादरी के सहयोग से अहलुवालिया सभा द्वारा महाराजा जस्सा सिंह अहलुवालिया की जयंती व पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और  उनके योगदान को याद कर उन्हें नमन किया जाता है। नगरपालिका प्रधान रिंकी वालिया ने कहा कि महाराजा जस्सा सिंह अहलुवालिया ने देश व समाज के कल्याण के लिए जो कार्य किये है। उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस अवसर पर महाराजा जस्सा सिंह के अहलुवालिया सभा के संरक्षक रोशन वालिया, पूर्व चेयरमैन अमित वालिया, कुलबीर कपूर, अनिरूद्ध कपूर, चन्द्रपाल शास्त्री, चमन वालिया, रामकरण वालिया, रामगोपाल वालिया, संजीव वालिया, सुशील वालिया, ईश्वरचंद वालिया, मा. सुभाष वालिया, अशोक वालिया, चेतन वालिया सहित  बिरादरी के बुजुर्ग व युवा मौजूद रहे और महाराजा जस्सा सिंह को नमन किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed