विधायक असीम गोयल के निवास पर अपनी मांगों को लेकर आशा वर्कर्स का जोरदार प्रदर्शन

0
WhatsApp Image 2023-10-19 at 19.59.23

अम्बाला 19 अक्तूबर | सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) से सम्बद्ध आशा वर्कर्स यूनियन के 18 अक्टूबर से शुरू हुए दिन-रात के पड़ाव के अंतिम दिन 19 अक्टूबर को जिला भर की सैंकड़ो वर्कर्स प्रधान कविता व सचिव सर्वजीत कोर के नेतृत्त्व में भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार की वायदाखिलाफी व तानाशाही के विरोध में प्रदर्शन करती हुई विधायक निवास पर पहुंची। इस दौरान विधायक के भाई ने उन्हें समझाने का प्रयास भी  किया। परंतु वर्कर्स ने दो टूक कहा कि सरकार ढाई महीने से तानाशाही पर उतरी हुई है, जिसे बर्दाश्त नही किया जा सकता। उन्होंने कहा कि 73 दिन हड़ताल करने के बाद मुख्यमंत्री ने आशा वर्कर्स की यूनियन को मांगो के समाधान हेतू  बुलाया है। उम्मीद है कि आज की बैठक में सरकार अपनी हठधर्मिता को छोड़कर मांगो का सम्मानजनक हल करेगी, वरना इसके गम्भीर परिणाम सरकार को भुगतने पड़ेंगे।

सीटू नेता सतीश सेठी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आशा वर्कर्स काम के बोझ व बढ़ती महंगाई से बहुत ही परेशान है। उनसे बंधुआ मजदुरो की तरह काम लिया जाता है। इसलिए वह हर हालत में गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर सम्मानपूर्वक नोकरी करना चाहती है। इसके लिए चाहे   उनको साल 2024 तक भी सँघर्ष  जारी रखना पड़े वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। जिसका ट्रेलर उन्होंने पड़ाव में दिखा दिया है। इससे सरकार सबक लेकर उनकी मांगों का बिना किसी और देरी के समाधान करे। आशा वर्कर्स की मांगों को लागू करो वरना कुर्सी छोड़ो तथा जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है के गगनभेदी नारों के साथ भाजपा विधायक असीम गोयल के निवास पर 24 घण्टे के पड़ाव का समापन हुआ।

जिला केशियर बलजिंद्र कोर समेत जिला कमेटी सदस्यो बोबी, कमलेश कौर,पुष्पा, आशा रानी, संजीव कौर, रविन्द्र कौर, कुसुम साहा, प्रेमलता, पुष्पलता, वीना शहजादपुर, सुषमा कुल्लड़पुर व हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के मुख्य सलाहकार इंद्र सिंह बधाना, एसकेएस जिला सचिव विकास वर्मा ने भी सम्बोधित किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed