भगवान राम और माँ सीता का जीवन चरित पूरी मानवता के लिए प्रेरणा स्त्रोत : अमित अग्रवाल

नारायणगढ़, 18 अक्तूबर ( रूचि वालिया) : श्री सनातन धर्म महावीर दल द्वारा आयोजित श्री रामलीला मंचन के तीसरे दिन राम बनवास व चौथे दिन भरत मिलाप प्रसंग का मंचन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि उद्योगपति सुशील अग्रवाल व भाजपा नेता अमित अग्रवाल ने भगवान श्रीरामचंद्र – सीता, लक्ष्मण की आरती उतारकर की |
इस मौके पर रामलीला देखने आए हुए दर्शकों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अमित अग्रवाल ने कहा कि सम्बोधित करते हुए कहा कि रामलीला का मतलब केवल भगवान राम के जीवन के प्रसंगों को याद करना और फिर से बनाना और विभिन्न रसों के स्वाद का आनंद लेना नहीं है जो प्रदर्शन दर्शकों को देगा, बल्कि यह बनाता है लोगों को वास्तव में यह एहसास है कि राम और सीता की जीवन कहानी पूरी मानवता के लिए क्या संदेश देती है। अमित अग्रवाल ने कहा कि रामायण जैसे महाकाव्य लोगों को समाज और देश के व्यापक हित में पवित्र कर्तव्य निभाने की याद दिलाते हैं।रामायण को संपूर्ण मानव जाति की विरासत बताया और इस अमर महाकाव्य के संरक्षण, प्रचार और लोगों की समझ को गहरा करने के प्रयासों का आह्वान किया।
श्री राम नाटक क्लब के कलाकारों ने मंचन के दौरान प्रभावशाली उपस्थिति दी । कैकयी-मंथरा संवाद, कैकई-दशरथ संवाद, श्री राम का वन गमन, राम-केवट संवादों को बहुत ही जीवंतता के साथ प्रस्तुत किया गया तो राम-भरत मिलन ने लोगों की आँखें नम कर दी
संस्था के प्रधान सहित सदस्यों ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान प्रीतम गुलाटी, उपप्रधान रमेश्वर शर्मा, कुलबीर कपूर, महासचिव राजेश वर्मा, विनोद वर्मा, नरेश खेरपा व सतीश अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।