अपनी माँगों को मनवाने के लिए विधायक असीम गोयल के निवास पर गरजी आशा वर्कर्स

0
WhatsApp Image 2023-10-19 at 14.05.22 (1)

अम्बाला 18 अक्तूबर | आशा वर्कर्स की हड़ताल आज 72वें दिन भी जारी रही। आज जिला उप प्रधान बोबी की अध्यक्षता में जिला अम्बाला की आशा वर्कर्स सिविल अस्पताल के सामने पोलटैकनिक पार्क में अम्बाला के हल्का विधायक असीम गोयल के निवास स्थान ‌पर 24 घंटे के पड़ाव के लिए सुबह 11बजे इकट्ठा हुई और दोपहर 12.30 बजे प्रदर्शन करते हुए विधायक जी के निवास स्थान के सामने अपने पड़ाव स्थल पर पहुंची।

आज संचालन जिला सचिव सर्वजीत कौर ने किया।आज पूरा दिन आशा वर्कर्स की मांगों के नारे लगाती रही।आज के पड़ाव में सीआईटीयू के महासचिव जय भगवान विशेष रूप से शामिल रहे। जय भगवान ने कहा कि हरियाणा की आशा वर्कर्स की हड़ताल जीत की ओर बढ़ रही है और जीत निश्चित है। उन्होंने ने यह भी कहा कि हम सरकार को आशाओं के आन्दोलन की अनदेखी नहीं करने देंगे।

उप प्रधान बोबी ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता की वजह से गांवों में लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि गांवों के लोग तो स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आशा वर्कर्स पर ही निर्भर है। जिला कैशियर बलजिंदर कौर ने कहा कि सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़ कर आशाओं की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए।

सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव विकास वर्मा ने कहा कि अगर सरकार आशा वर्कर्स की मांगों को पूरा नहीं करती तो कोई भी कर्मचारी बीजेपी को वोट नहीं देगा।हरियाणा रोडवेज यूनियन के मुख्य सलाहकार इन्द्र सिंह बधाना ने कहा कि अगर सरकार ने आशा वर्कर्स की मांगों की अनदेखी करती है तो वह उनकी पूरी यूनियन आशा वर्कर्स के साथ खड़े हैं।आज सीटू से शीतल राम, रमेश कुमार नन्हेडां,सुनीता हसनपुर, सुषमा कुल्हड़पुर, कमलेश कौर आदि ने संबोधित किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed