बीजेपी के शासन काल में बेरोजगारी में नम्बर वन हुआ हरियाणा : रामकिशन गुज्जर

शहजादपुर, 18 अगस्त: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राम किशन गुज्जर ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत बुधवार को हलके के गांवों नंगल घडोली, संतोखी, गणेशपुर, धमोली माजरी व धमोली बिचली का दौरा कर लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली और ग्रामीण नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया।
ग्रामीणों बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार ने जनता से चुनावों में जो भी वायदे किए थे उनमें से किसी को भी वो अमली जामा नहीं पहना सकी | रामकिशन ने सभा में मौजूद लोगों को बीजेपी सरकार द्वारा किए गए प्रति वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा, 2022 तक अन्नदाताओं की आय दोगुनी करने का वादा, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वादा याद कराया | रामकिशन ने कहा कि बीजेपी ने लोगों को सिर्फ कोरे और झूठे सपने दिखाकर ही सत्ता हासिल की | उन्होंने कहा कि आज के समय में सरकार की नीतियों से परेशान अन्नदाता ही है क्यूंकि उसको उसकी फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे। अपनी ही फसल बेचने के लिए किसान पोर्टल के जंजाल में उलझा हुआ है |
नारायणगढ़ शूगर मिल की स्थायी समस्या की ओर लोगों का ध्यान खींचते हुए रामकिशन ने कहा कि किसानों के आज भी 42 करोड़ रुपए मिल की ओर बकाया है जिसको दिलाने के प्रति सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है | उन्होंने कहा कि अभी 2 दिन पहले शहजादपुर में जनसंवाद करने आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ये कहना कि यह एक निजी मिल है, ये बताता है कि सरकार किस तरह अन्नदाताओं की उपेक्षा कर रही है । रामकिशन ने कहा कि 2005 में उनकी कांग्रेस सरकार के राज से पहले भी इस मिल के यही हालात थे लेकिन 2005 से 2014 तक कांग्रेस की सरकार के शासन काल में किसी भी किसान की कोई पेमैंट नहीं रुकी थी ।
प्रदेश में बेरोजगारी के मामले में हरियाणा की बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए रामकिशन ने कहा कि यह बहुत ज्यादा गंभीरता और शर्म का विषय है कि बेरोजगारी के मामले में आज हरियाणा देश के सभी राज्यों के मुकाबले पहले स्थान पर खड़ा दिखाई देता है क्यूंकि हरियाणा सरकार ने अपने दोनों कार्यकाल में रोजगार के नाम पर केवल आश्वासन ही दिए हैं | बेरोजगारी के मामले में आंकड़े का खुलासा करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश भर में सरकारी नौकरियों के 1 लाख 80 हजार के करीब पद खाली पड़े हैं और ये पद इसलिए खाली पड़े हैं क्यूंकि सरकार की मंशा युवाओं को रोजगार देने की बिल्कुल भी नहीं है।
रामकिशन ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने नौकरियां देने की बजाए छीनी है। पद समाप्त किए जा रहे हैं। अधिकारियों के पद खाली पड़े है। सभी गांवों में राम किशन का पगड़ी पहना व दौशला ओढ़ा स्वागत किया गया। इस अवसर पर बिरेंद्र सिंह सोमा, मामचंद मुकदपुर, गुरविंदर सिंह बेरखेड़ी, संदीप नखडौली, मुकेश धीमान, नीरज शाहपुर व कुलबीर डैहर सहित ग्रामीण मौजूद थे।