ईएसआई कार्ड जारी करने व पीएफ का हिसाब देने के मुद्दे पर वन मजदूर यूनियन का प्रदर्शन

0
WhatsApp Image 2023-10-18 at 17.07.40

नारायणगढ़ 18 अक्टूबर | सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) से सम्बद्ध वन मजदूर यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रेंज फारेस्ट ऑफिसर के कार्यलय पर ईएसआई कार्ड जारी करने व पीएफ का हिसाब देने इत्यादि अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

वन मजदूर यूनियन (सीटू) के रेंज प्रधान तारा चंद के नेतृत्व में मजदूर जैसे ही अपनी मांगों को लागू कराने के नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर रेंज आफिसर से मिलने उनके कार्यलय पहुंचे। वह मजदूरों की बात सुने बिना गाड़ी में बैठकर चले गए। इससे गुस्साए मजदूर धरना पर बैठ गए। साँय चार बजे रेंज फारेस्ट ऑफिसर मोहन लाल ने मजदूर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल से बात की जिसमे  तारा चंद, वेदपाल, जरनैल सिंह, अशोक, रफी, जीतो देवी व मुश्ताक शामिल थे।

अधिकारी ने भरोसा दिया कि 100 में से 42 मजदूरों के कार्ड सोमवार 23 अक्टूबर तक दे दिए जाएंगे। इसके इलावा अगस्त व सितम्बर महीने के बकाया दो महीने के वेतन का भुगतान 20 अक्टूबर तक कर दिया जाएगा। इस आश्वासन पर यूनियन ने 23 अक्टूबर तक प्रदर्शन को स्थगित करते हुए कहा कि यदि अधिकारी अपने वायदे पर खरे नही उतरे तो 24 अक्टूबर से दोबारा आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

सीटू नेता सतीश सेठी ने कहा कि 27 जुलाई को ढाई महीने पहले भी यूनियन का प्रतिनिधिमंडल मजदूरों के ईएसआई कार्ड जारी करने व पीएफ के हिसाब किताब देने की मांग को लेकर रेंज आफिसर से मिला था। अधिकारी द्वारा दस दिन में समस्याओ के समाधान की बात कही थी। परंतु आज तक एक भी समस्या का समाधान नही हुआ है। सैंकड़ो मजदुरो का 2018 से ईएसआई फंड काटा जा रहा है। परंतु कार्ड न मिलने के कारण मजदूरों को कोई सुविधा नही मिल रही है। हाल ही में दो महिला मजदुरो कृष्णा देवी व निर्मला देवी को काम पर चोट लगने के कारण कोई लाभ नही मिल पाया है। मजदूरो का हज़ारों रुपया ईलाज पर खर्च हो रहा है। अधिकारी सुनने तक के लिए तैयार नही है। ठेकेदार व अफसरशाही मिलकर मजदुरो का शोषण कर रही है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जा सकता।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed