पावर कर्मियों ने जनसूई-धूलकोट में प्रदर्शन कर 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

0
11810446CD-_18-OCT2301

अम्बाला शहर, 18 अक्तूबर | आज आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन की सब यूनिट जनसुई अम्बाला शहर और सब यूनिट धूलकोट अम्बाला में उपमंडल अधिकारी के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। सब-यूनिट जनसुई में मंच की अध्यक्षता प्रधान अरविन्द ने की व मंच का संचालन उपप्रधान कमलजीत सिंह ने किया। सब-यूनिट धूलकोट अम्बाला में अध्यक्षता प्रधान प्रिंस कुमार व संचालन कैशियर बलजीत सिंह ने किया। विशेष रूप से उपस्थित सर्किल सचिव ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुये बताया की यूनियन 16 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर लंबे समय से लगातार आंदोलन पर है। बिजली मंत्री के साथ तीसरे दौर की वार्ता हई जिसमें उन्होंने यूनियन को आश्वासन दिया कि उनके स्तर की मांगें वह लागू कर देंगे लेकिन नीतिगत मुद्दों पर सरकार से सिफारिश करेंगे।

कमलजीत सिंह और बलजीत कुमार ने बताया कि अब यूनियन द्वारा नीतिगत मामलों, किसान और बिजली बिल 2023 के विरोध में हरियाणा सरकार के खिलाफ लड़ाई का मोर्चा खोला जाएगा। पूरे प्रदेश में यूनियन गांवों में जाकर सरकार की बिजली कर्मचारी व आम जनता विरोधी नीतियों का प्रचार करेगी। सरकार ने बिजली कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो चुनाव तक पूरे प्रदेश के गांवों में जाकर प्रचार करेंगे। आज की मीटिंग में सचिव वीरेंदर, विनय, अमन, हरविंदर, सतपाल, निखिल, सुरेंदर आदि ने विचार रखे।

मंत्री स्तर पर इन मांगों पर बनी सहमति : यूनियन नेताओं ने बताया कि मंत्री ने मुख्य रूप से सभी कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट बढ़ाकर देने, कच्चे कर्मचारियों के कौशल निगम में जाने के बाद मेडिकल की सुविधा बंद हो गई थी, अब उनके परिवार व कच्चे कर्मचारियों को 5 लाख तक के मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाने, सभी सब स्टेशनों व शिकायत केंद्रों पर दो कर्मचारी नियुक्त करते हुए ड्यूटी देने, महिला कर्मचारियों के ड्यूटी स्थान पर क्रेच रूम व शौचालय उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed