ग्रामीण सफाई कर्मचारियो का भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ बीडीपीओ कार्यालय नारायणगढ़ व शहज़ादपुर पर प्रदर्शन

0
3b2ed6b0-b998-4647-82b1-3b81d52dbe3f

सफाई कर्मियों को पक्का करने व न्यूनतम वेतन 26 हज़ार लागू करने की मांग

नारायणगढ़ 18 अक्तूबर | ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन (सम्बंधित सीटू ) के आह्वान पर नारायणगढ़ में ब्लाक प्रधान बीर सिंह व शहज़ादपुर में ब्लाक प्रधान संजीव कुमार की अध्यक्षता में सैंकड़ो सफाई कर्मचारियो ने भाजपा-जजपा सरकार की हठधर्मिता व पंचायत मंत्री की वायदाखिलाफी के विरोध में प्रदर्शन किया।

जिला प्रधान निर्मल सिंह व सीटू नेता सतीश सेठी ने नारायणगढ़ व जिला सचिव रोहताश व उप प्रधान नरेंद्र ने शहजादपुर में सम्बोधित करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी मजबूर होकर हड़ताल पर गए है। दो साल में पंचायत मंत्री ने चार बार की बातचीत में कई मांगो को लागू करने के आश्वासन दिए। परंतु एक भी लागू नही की है। इसलिए जब तक सरकार मांगो को लागू नही करती हड़ताल जारी रहेगी।

गोरतलब है कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी नोकरी पक्की करने।न्यूनतम वेतन 26 हज़ार लागू करने। कर्मचारियों को पंचायत की बजाए बीडीपीओ के पे-रोल पर लेने। वेतन को महंगाई के साथ जोड़ने। वर्दी धुलाई के लिए व सफाई औजारों के लिए भत्ता देने। सरकार के नार्म्स अनुसार 400 की जनसंख्या पर एक कर्मचारी के हिसाब से कर्मियों की भर्ती कर बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग कर रहे है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed