अंबाला में आज व कल भारी बारिश का फिर से अलर्ट, लोगों की फिर बढ़ी चिंता

0
10_07_2023-ambala_flood__23467303

अम्बाला 14 जुलाई (तन्वी) हरियाणा का अंबाला जिला बाढ़ के हालातों से थोड़ा उभरा ही था कि मौसम विभाग ने आज और कल फिर भारी बारिश होने की संभावना जता दी है। ऐसे में अंबाला वासियों की फिर चिंता बढ़ गई है। अंबाला के नग्गल एरिया की ऐसी कई वीडियो सामने आई हैं जिनमें लोगों ने अपने पशुओं को छत पर बांधा हुआ है। घर का सामान बाढ़ के पानी में बह रहा है।
डर है कि दोनों दिन भारी बारिश हुई तो अंबाला में फिर वहीं हालात पैदा हो जाएंगे, क्योंकि पहाड़ी एरिया में बारिश होने के कारण गुरुवार को टांगरी नदी का फिर जलस्तर बढ़ गया था। हालांकि, अब हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। डीसी डॉ. शालीन ने बताया कि जितना पानी आना था वह आ चुका है, अब टांगरी में और पानी आने की संभावना नहीं है। जल्द ही जिले में स्थिति सामान्य हो जाएगी।
जानिए कहां-कहां येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 14 व 15 जुलाई को अंबाला के साथ-साथ पंचकूला और यमुनानगर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, 16 जुलाई को अंबाला और पंचकूला को छोड़कर यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल में येलो अलर्ट जारी किया है।
इन एरियों में ज्यादा बाढ़ की मार
घग्गर, टांगरी, मारकंडा नदियों के अलावा नरवाना ब्रांच और SYL का पानी आने से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके सिटी में नग्गल, मनमोहन नगर, सौंटा, धन्यौड़ा, जनसूई, मानकपुर, डडियाना, गीता नगरी, चमन वाटिका, क्लाथ मार्केट, सेक्टर-9, नदी मोहल्ला, गांधी नगर, शक्ति नगर हैं। वहीं कैंट में महेशनगर, इंडस्ट्रियल एरिया, सोनिया कॉलोनी, कमल नगर, आजाद नगर, प्रभु प्रेम पुरम आश्रम, शास्त्री नगर, रामपुर सरसेहड़ी हैं।
नारायणगढ़ में पतरेहड़ी, शहजादपुर माजरा, बनौंदी, डेरा हमीदपुर, शाहपुर, बड़ी बस्ती, टोका, छोटी बस्सी, शाहपुर, बड़ी बस्सी, कड़ासन, बड़ागढ़ सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। जबकि बराड़ा में बराड़ा सिटी, हेमा माजरा, घेलड़ी, हल्दरा, हल्दरी, तंदवाल, साबका, पसियाला, साहा, गोला, पपलौथा, मुलाना, ब्राह्मण माजरा, जफरपुर और अलियासपुर हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed