28 मई को जीन्द रैली में बढ़-चढ़ कर भाग लेगी हरियाणा सिविल पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन

0
d7c2bf3c-a70e-4ce9-b3a3-a655e7d56c00

नारायणगढ़ | 25 अप्रैल | हरियाणा सिविल पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक कम्युनिटी हाल में स्थित यूनियन कार्यलय प्रांगण में प्रधान राम नाथ धीमान की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 28 मई को जींद में होने वाली कर्मचारी रैली में भाग लेने का फैसला लिया गया।  इस बैठक का संचालन सतीश सेठी ने करते हुए कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों के रोष को हल्के में लेना सरकार को महंगा पड़ेगा। इसलिए समय रहते पेंशनर्ज की मांगो का समाधान किया जाए।

मुख्य मांगे :- पेंशनर्ज की 65, 70 व 75 वर्ष की आयु होने पर क्रमशः 5%,10% व 15 % की पेंशन में बढ़ोतरी करने। सभी बीमारियों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा देने। मेडिकल भत्ता 3000/- रुपए मासिक करने। कम्युटेशन की रिकवरी 15 वर्ष की बजाए पहले की तरह 12 वर्ष में करने। फैमली पेंशनर्ज को एलटीसी की सुविधा प्रदान करने। 18 महीने के रोके गए महंगाई भत्ते के बकाया का भुगतान करने। एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन बहाल करने। रोडवेज की बसों में 60 वर्ष की उम्र के यात्रियों को आधार कार्ड पर यात्रा किराए में छूट देना शामिल है।

राम नाथ धीमान ने बैठक का समापन करते हुए कहा कि पंजाब-हिमाचल की तर्ज पर पेंशन में बढ़ोतरी करने। पुरानी पेंशन बहाली, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने व शिक्षा एवं स्वास्थ्य समेत सभी सार्वजनिक सेवाओ के निजीकरण पर रोक लगाने इत्यादि मांगो को लेकर 28 मई को जींद में होने वाली कर्मचारी रैली में पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन बढ़चढ़ कर भाग लेंगी। इसके इलावा ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आह्वान पर रिटार्यड कर्मियों की मांगों को लेकर 22 सितंबर को होने वाले अम्बाला मंडल स्तर के धरने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। इसके प्रथम चरण मई महीने में नारायणगढ़ शहर में रहने वाले सभी पेंशनर्ज के घर-घर जाकर सम्पर्क करने हेतू ओम प्रकाश पाल की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। इसी प्रकार जून से अगस्त 2023 तक उपमंडल के सभी कस्बो व गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाया जाएगा। 60 वर्ष से ऊपर के पेंशनर्ज को बस किराया में छूट के लिए आ रही समस्या के समाधान के लिए एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही रोडवेज महाप्रबंधक को मिलेगा।

बैठक में मुख्य रूप से भारत भूषण सैनी, राजेन्द्र धीमान, स.बलदेव सिंह, मनफूल सिंह, जय पाल, ईश्वर दयाल,चरनजीत, रूप चंद, जोगिंद्र सिंह, विनोद वर्मा, राज कुमार बक्शी, रोशन वालिया, कृष्ण कुमार बंसल, मलखान सिंह, सुरेंद्र आर्य, राज कुमार कोचर, वेद प्रकाश, जगदीश वालिया, सुंदर लाल, राकेश वालिया, महेश कुमार, बरखा राम व प्रेम चंद इत्यादि ने भाग लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed