हिमाचल दिवस : डिप्टी सी एम ने नाहन में फहराया तिरंगा, मार्चपास्ट की ली सलामी
नाहन (नवीन-गौरव): डिप्टी सी एम मुकेश अग्निहोत्री ने नाहन के ऐतिहासिक चैगान मैदान में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के मौके पर ध्वजारोहण किया व मार्चपास्ट की सलामी। इसके बाद जनसभा करते हुए कहा कि हमारी सरकार वायदे को पूरा करते हुए 2.31 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए पैंशन प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त एवं जवाबदेह प्रशासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल इतिहास में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन रहा है। इस दिन हिमाचल प्रदेश अस्तित्व में आया था और आज इस पहाड़ी प्रदेश ने अपने सफर के करीब 75 साल पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल, 1948 को अपनी स्थापना के उपरांत एक छोटे से प्रदेश हिमाचल ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और देश के अन्य राज्यों के लिए विकास का आदर्श बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार और प्रदेश में 6 बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का भी स्मरण किया।
वायदों व गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी कांग्रेस , सिंथैटिक ड्रग माफिया के खिलाफ सभी को आगे आने की जरूरत , शहीदी स्मारक में शहीदों को अर्पित की पुष्पांजलि