15 अप्रैल से फिर बारिश-बर्फबारी की संभावना,बढ़ सकती है ठण्ड

0

नवीन-गौरव :- हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में आज तेज धुप खिली हुई है । मौसम विभाग ने 14 अप्रैल तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा  हैं।

आज मंगलवार को राजधानी शिमला समेत प्रदेश भर में मौसम पूरी तरह से साफ  रहा और दिन भर धूप खिली रही जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

वहीं, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 15 अप्रैल से प्रदेश के कई भागों में मौसम फिर बिगड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 15 अप्रैल से मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 16 व 17 अप्रैल को भी इन क्षेत्रों में मौसम खराब रह सकता है।

न्यूनतम तापमान
शिमला का न्यूनतम तापमान 11.8, सुंदरनगर 10.9, भुंतर 8.9, कल्पा 3.6, धर्मशाला 15.2, ऊना 13.0, नाहन 16.3, केलांग माइनस 0.2, पालमपुर 13.0, सोलन 10.6, मनाली 6.2, कांगड़ा 14.2, मंडी 11.8, बिलासपुर 15.0, हमीरपुर 12.0, चंबा 11.4, डलहौजी 12.2, जुब्बड़हट्टी 13.1, कुफरी 8.5, कुकुमसेरी 1.3, नारकंडा 6.3, रिकांगपिओ 7.4, सेऊबाग 7.0, धौलाकुआं 13.5, बरठीं 11.5, पांवटा साहिब 16.0 और सराहन में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed