13 अप्रैल को कैबिनेट बैठक, कई फैसलों पर लग सकती है मुहर…

0

आउटसोर्स कर्मियों को लेकर भी आ सकता है बड़ा फैसला, लाखों कर्मचारियों की नजरें पुरानी पेंशन देने के फार्मूले पर

 

नवीनगौरव/शिमलाहिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 13 अप्रैल को शिमला स्थित प्रदेश सचिवालय के शिखर सम्मेलन हाल में आयोजित की जाएगी।
मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में दोपहर बाद  3:00 बजे होगी। बैठक में कई बड़े फैसले होने की उम्मीद है। बैठक में पुरानी पेंशन योजना को लेकर एसओपी जारी करने पर फैसला हो सकता है।
प्रदेश के 1.36 लाख कर्मचारियों की नजरें पुरानी पेंशन देने के फार्मूले पर टिकी हुई हैं। वहीं, मंत्रिमंडल बैठक में 31 मार्च को अनुबंध खत्म होने से बेरोजगार हो चुके आउटसोर्स कर्मियों को लेकर भी फैसला हो सकता है।
इतना ही नहीं इस बार कैबिनेट बैठक में कोविड19 के बढ़ते मामलों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। क्योंकि हिमाचल में कोविड19 के मामले निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं। तो वहीं मौत का आंकड़ा भी अब डराने लग पड़ा है।
हालांकि इससे पहले हुई कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को मास्क लगाने और सतर्क रहने की सलाह दी गई थी। लेकिन उसके बाद भी लोग अभी भी बेखौफ घूम रहे हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों में रिक्त पद भरने के फैसले पर भी कैबिनेट अपनी मुहर लगा सकती है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed