हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की वर्दी का बदलेगा रंग
नवीन – गौरव /हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की वर्दी का रंग बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग ने इस बाबत मंथन शुरू कर दिया है। अब पुरानी चैकदार रंगीन वर्दी की जगह सिर्फ एक या दो रंग की वर्दी विद्यार्थियों को दी जाएगी।
इस वर्ष से सरकार 5.25 लाख विद्यार्थियों को कपड़े की जगह बैंक खाते में 600 रुपए देगी। पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही वर्दी खरीद के लिए पैसा दिया जाएगा। नवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को वर्दी खुद खरीदनी पड़ेगी।
नीली , सफ़ेद , खाकी और ग्रे रंग की हो सकती है वर्दी
प्रदेश में जल्द ही सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी ब्लू, वाइट, खाकी और ग्रे रंग की वर्दी में नजर आ सकते हैं। विभाग के प्रारंभिक प्रस्ताव के तहत छात्रों के लिए ब्लू कलर की शर्ट और डार्क ग्रे पैंट और लड़कियों को ब्लू कलर का कुर्ता और डार्क ग्रे या सफेद सलवार की सिफारिश की गई है।
पिछली सरकार ने प्रदेश में निजी स्कूलों की तर्ज पर विद्यार्थियों को स्मार्ट वर्दी देना शुरू किया था। प्रदेश सरकार ने अब वर्दी देने की बजाये विद्यार्थियों की माता के बैंक खाते में 600 रुपये देकर वर्दी खुद खरीदने का एलान किया है।
इस व्यवस्था के लागू होने पर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में वर्दी की एकरूपता ख़त्म हो सकती है। इसके लिए विभाग के अधिकारियों ने एक या दो रंग की वर्दी ही सरकार स्कूलों में शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया है।
जिससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को आसानी से एक रंग के कपड़े वर्दी के लिए मिल जाएं। नई व्यवस्था के तहत प्रदेश में निशुल्क वर्दी योजना का नाम भी बदला जा सकता है।