उपायुक्त सिरमौर आर के गौतम ने सतीवाला में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का किया शुभारंभ
सिरमौर का पहला चार्जिंग स्टेशन शुरू …
पांवटा साहब के सतीवाला में स्थित लिबर्टी कंपनी के परिसर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन शुरू हो गया है, और इसका व शुभारंभ उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम ने किया। इस मौके पर उपायुक्त राम कुमार गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य हरित राज्य बनाने का रहा है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण के लिए भी हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं जिसमें सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इससे जनता को इलेक्ट्रानिक वाहन के लिए राह में वाहन चार्जिंग स्टेशन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया की जिला सिरमौर में पहले चार्जिंग स्टेशन शुरुआत हो गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा की इलेक्ट्रानिक वाहनों के चलने से प्रदूषण भी काफी कम होगा।
उन्होंने कहा की इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। इसे देखते हुए ज्यादा से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन खोलने होंगे। जितने अधिक चार्जिंग स्टेशन होंगे उतने ही इलेक्ट्रिक वाहन चालक उनको वहां से चार्ज कर सकेंगे। इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग से प्रदूषण से भी बचा जा सकेगा। चार्जिंग स्टेशन सभी के लिए लाभकारी साबित होंगे।