गीता स्कूल के शिशु वाटिका विभाग में किया गया विद्यारंभ संस्कार

0
477a33fc-1ccb-4ed2-95a4-67afe0df3be1

वालिया (नारायणगढ़) 10 अप्रैल | श्रीमद्भगवद्गीता  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ की शिशुवाटिका में नए प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के लिए विद्यारंभ संस्कार किया गया। हिंदू संस्कृति के अनुसार मनुष्य का जीवन सोलह संस्कारों पर आधारित है, उसी के निमित्त विद्यारंभ संस्कार हुआ जो विद्यार्थियों  के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत आवश्यक है। सर्वप्रथम सरस्वती माता का पूजन किया गया एवं सभी छात्र भैया बहनों को तिलक लगाकर पुष्पमाला पहनाकर मां सरस्वती से आशीर्वाद लेने को कहा गया, उसके पश्चात हवन हुआ।

 

फिर माताओं द्वारा मोर पंख और सिंदूर से मंत्रोच्चारण के साथ अपने बच्चों को ॐ लिखवाया गया। इस गतिविधि के माध्यम से 50  विद्यार्थियों का उनके अभिभावकों के संरक्षण में विद्यारंभ संस्कार पूर्ण हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरफूल जी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य जी ने  अभिभावकों को विद्यारंभ संस्कार‌ से‌ अवगत करवाया और लिखने ‌से पहले सुनना और पढ़ना के महत्व के बारे में समझाया। अध्यक्ष श्रीमान हरफुल‌ जी ने अभिभावकों को इस कार्यक्रम की बधाई दी और विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद दिया ।अंत में शिशु वाटिका प्रमुख डिंपल जी ने आए अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed