विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को लेकर मलौर ने सौंपी जिम्मेवारियाँ

0
images-29

अम्बाला 31 मार्च | पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जसबीर मलौर ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने के लिये 2 अप्रैल को यमुनानगर में कांग्रेस पार्टी द्वारा विपक्ष आपके समक्ष रैली आयोजित की जा रही है । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता चौ भूपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे और कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष श्री उदयभान ,सांसद चौ दीपेंद्र हुड्डा सहित कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
मलौर ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह है और अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र से हजारों लोग शामिल होंगे । उन्होंने कहा कार्यक्रम के लिये कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंप दी गई है। उन्होनें कहा कि भाजपा एक के बाद एक जनविरोधी फैसले लेकर न केवल प्रदेश को नुकसान पहुंचा रही है बल्कि सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा समाज के सभी वर्गों को भुगतना पड़ रहा है ।महँगाई दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही है और आम व्यक्ति को दो जून की रोटी के लाले पड़े हुये है।परिवार पहचान का बहाना बनाकर गरीब लोगों की पेंशन काटी जा रही है । अपने चहेतों को लाभ पहुचाने के लिये बी पी एल परिवारों के राशन कार्ड काटे जा रहे है।।
किसानों की फसलों के नुकसान की भरपाई करने की बजाय सरकार अपनी फसल अपना ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से किसानों को परेशान किया जा रहा है। मंडी में किसानों की फसल ओने पौने दामो पर खरीदी जा रही है जबकि खाद ,बीज और रासायनिक दवाईयों के भाव आसमान को छू रहे है। बेमौसम वर्षा के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी है और सरकार को पोर्टल की बहानेबाजी छोड़कर किसानों को कम से कम 30000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा देने चाहिए। मलौर ने कहा कि माननीय राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना भाजपा सरकार की घबराहट का नतीजा है क्योकि माननीय राहुल गांधी लगातार चंद पूंजीपतियों द्वारा जनता का पैसा लूटे जाने का विरोध कर रहे थे । जनता आने वाले चुनावों में भाजपा को सबक सिखाएगी और देश और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed