मौसमी मार से पीड़ित किसानों को तुरन्त मुआवजा दे सरकार: जसबीर मलौर

अम्बाला 23 मार्च। पूर्व विधायक जसबीर मलौर ने आने वाली 25 मार्च को नन्यौला में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर गांव भुडंगपुर, दौदपुर , पंजोला , खुरचणपुर, लौंटा , नकटपुर बांहपुर का दौरा किया व सम्मेलन में पहुंचने का निमंत्रण दिया । उन्होने बताया कि 25 मार्च दिन शनिवार, सांय 4 बजे राज्यसभा सासंद दीपेन्द्र हुड्डा जी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पूूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी को सजा होने पर सरकार की कडी आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार राहुल गांधी जी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है और ओछे हथकंडे अपना रही है । आज पूरे देश में सरकार की आलोचना हो रही है ।

जसबीर मलौर ने बेमोसम वर्षा के हुये किसानों की फसल के नुकसान पर चिंता जाहिर करते सरकार से मांग की है कि तुरंत विशेष गिरदावरी करवा कर किसानों के नुकसान की भरपाई करे। उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्ष से आधी समय से किसान कुदरत और भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों की दोहरी मार झेल रहा है।आर्थिक रूप से कमजोर इस वर्ग को तुरंत सहायता की जरुरत है। सरकार किसानों के नुकसान का मुआवजा देने के साथ साथ किसानो के लिये ऋण माफी की घोषणा करे। श्री मलौर ने कहा कि वर्ष 2021 से रबी और खरीफ़ दोनों सीजन की फसलों का नुकसान हो रहा है।सरकार द्वारा आज तक किसी भी फसल का मुआवजा नही दिया गया । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम किसानों से राशी वसूल की जा रही है लेकिन किसानों का नुकसान होने पर बीमा कंपनियां केवल टाल मटोल करती है और मुआवजा के नाम पर मात्र आश्वासन ही दिये । प्रदेश की जनता भाजपा जजपा सरकार की नीतियों से तंग आकर चुकी है और सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है । प्रदेश में आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है । इस मौके पर सुरजीत सिंह पूर्व सरपंच, जसबीर सिंह पूर्व सरपंच, अमरीक भुडंगपुर, दीपा भुडंगपुर, दर्शन भुडंगपुर, भाग सिंह दौदपुर ,मिटूं भुडंगपुर, राजबीर दौदपुर , निदंर पंजोला, मिंटू पंजोला, मलिक जगौली , मान सिंह खुरचणपुर, काला मलौर , लाभ सिंह ठरवा, अवतार केसरी , टिंका कांवला, महेन्द्र जण्डली सहित अन्य मौजूद रहे ।