भाजपा ने जजपा के साथ सरकार बनाकर पूरे प्रदेश को लूटने का काम किया: शैली चौधरी

0
IMG-20230318-WA0012

नारायणगढ़ (19 मार्च) गुज्जर व विधायक शैली चौधरी ने कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो को लेकर गांव खानपुर , बड़ा पुलेवाला , छोटा पुलेवला, संभालवा, छोटी उज्जल , बड़ी उज्जल गांवो में पार्टी का प्रचार किया।
रामकिशन गुज्जर ने कहा कि भाजपा शासनकाल में जहां किसानों पर लठ बरसाए जा रहे हैं, कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों को उनके हक देकर फूल बरसाए जाएंगे। बुढ़ापा पेंशन 6000 रुपए दी जाएगी । बिजली के 300 यूनिट हर परिवार को फ्री दिए जाएंगे। बी पी एल कार्ड बनवाए जाएंगे । दो कमरों का मकान बनाकर 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे।

विधायक शैली चौधरी ने कहा कि नारायणगढ़ हल्के की जनता ने तो अबकी बार भी कांग्रेस को जिताया था । परंतु धोखे से भाजपा ने जजपा के साथ सरकार बनाकर पूरे प्रदेश को लूटने व हर वर्ग पर अत्याचार करने का काम किया। समय समय पर हल्के की समस्याओं व आमजन की आवाज को विधानसभा में उठाती रहती हूं। कर्मचारी, किसान, मजदूर और विकाश के मुद्दे बहुत बार हमने उठाए पर सरकार की नियत और नियति में फर्क है कहीं कोई सुनवाई नही है।


इस अवसर पर बिरेंद्र सिंह सोमा, गुरबिंदर बेरखेड़ी, देशबन्धु जिन्दल, पार्षद नरेन्द्र देव शर्मा, मामचंद, राजबीर, दीपेंदर शर्मा, नीरज शर्मा, सतपाल टोका, दर्शन, परवीन शर्मा, संदीप नखडौली, जितेंद्र सिंह अब्दुला, नसीब उज्जल अनिरुद्ध कपूर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed