25 करोड़ की राशि से बन रही नारायणगढ़ नागरिक हस्पताल की नई बिल्डिंग

नारायणगढ़ (अम्बाला) 15 मार्च। हरियाणा सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर विशेष तौर पर ध्यान दे रही है। इसके लिए जहां अस्पतालों को अपगे्रड किया जा रहा है वहीं चिरायु जैसी योजनाएं लागू की गई है।
नारायणगढ़ के नागरिक अस्पताल को भी 50 से 100 बेड का अपग्रेड किया गया है। इसके लिए नई बिल्डिंग भी बनाई जा रही है। जिस पर 2551.02 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी। अस्पताल का नया भवन मार्च 2024 तक बनकर तैयार होगा। डॉक्टरों व स्टाफ के लिए आवासीय भवन भी बनेगा।
एसएमओं डॉ. रूपिन्द्र सिंह सैनी ने बताया कि अस्पताल का नया भवन बनने के बाद 100 बेड हो जाएगें तथा लोगों को यहां पर ट्रामा सेंटर की भी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि 5 एसएमओं के अलवा 43 एम.ओ. के पद यहां के लिए स्वीकृत है। अस्पताल में कान,नाक एवं गले के विशेषज्ञ डॉक्टर, दंत रोग विशेषज्ञ के अलावा स्त्री रोग विशेषज्ञ/गाईनी की भी लेडी डॉक्टर है।
बता दें कि तत्कालीन राज्य मंत्री एवं वर्तमान में सांसद नायब सिंह सैनी के प्रयासों से नारायणगढ़ के नागरिक अस्पताल को 50 से 100 बेड का किया गया है। सांसद नायब सैनी ने यहां से विधायक रहते हुए लोगों की इस मांग को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने रख मंजूर करवाया था।

सांसद नायब सैनी ने कहा कि लोगों को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में ढांचागत सुविधाओं के अलावा आयुष्मान भारत योजना/चिरायु योजना को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि सीएचसी शहजादपुर, पीएचसी धनाना व भूरेवाला का निर्माण किया गया है तथा अम्बली पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी का दर्जा दिया गया है जिसका कि भवन निर्माणाधीन है। गांव चाणसौली में भी पीएचसी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
सांसद नायब सैनी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना/चिरायु योजना गरीब परिवारों को लगभग 1500 हेल्थ पैकज के अन्तर्गत 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के अंत्योदय परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 5 लाख रूपये प्रति वर्ष प्रति परिवार उपचार कवर प्रदान किया जाता है। प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने के मद्ेनजर अब तक 77.53 लाख (48.64 लाख चिरायु लाभार्थी) के लगभग आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है। इसके अतिरिक्त ई-संजीवनी ओपीड़ी योजना को भी लागू किया गया है।
नागरिक अस्पताल नारायणगढ के 50 से 100 बेड अपग्रेडशन के बाद बन रहे नये भवन का ग्राउंड फ्लोर 22900 वर्ग फीट, प्रथम तल 18500 वर्ग फीट, द्वितीय व तृतीय तल भी 18500-18500 वर्ग फीट का होगा। मम्टी/मशीन रूम 860.63 वर्ग फीट का होगा। कुल 79260.63 वर्ग फीट का होगा।
अवासीय क्वाटर-550 वर्ग फीट के 10, 800 वर्ग फीट के 10, 1300 वर्ग फीट के 5 तथा 1900 वर्ग फीट का एक बनाया जाएगा।
ट्रामा सेंटर/नागरिक अस्पताल के 50 से 100 बेड के बनने का स्वागत करते हुए रविन्द्र बीबीपुर, जसबीर, पवन कुमार, महिला मधु, मीनू, कर्मजीत कौर सहित अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज तथा सांसद नायब सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये है। सबका साथ-सबका विकास के लक्ष्य को साधते हुए हरियाणा सरकार जन स्वास्थ्य की दिशा में बेहत्तर कार्य कर रही है।