कांग्रेस का प्रोग्राम विपक्ष आपके समक्ष यमुनानगर में बनाएगा इतिहास :जसबीर मलौर

0
IMG-20230316-WA0009

चौ भूपेन्द्र सिंह हुडा के नेतृत्व में प्रदेश में बनेगी कांग्रेस सरकार : मलौर

अम्बाला 15 मार्च। पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट जसबीर मलौर ने कहा कि यमुनानगर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में 2 अप्रैल को आयोजित होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के प्रति जनता में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है । यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा क्योंकि भाजपा सरकार से परेशान प्रदेश की जनता कांग्रेस को ही भाजपा के एकमात्र विकल्प मान चुकी है । मलौर आज हाथ से हाथ जोडो कार्यक्रम के तहत गाँव मूदपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में भारत जोडो अभियान की सफलता से कांग्रेस बढ़ रहे जनाधार के कारण भाजपा बोखला गई है और प्रधानमंत्री से लेकर छुटभैया नेता पानी पी पी कर राहुल गांधी को कोसने में लगे हुए है।

उन्होंने कहा सरकार अपने चुनावी वायदों को पूरा करने की बजाय सारी ताक़त विपक्ष की आवाज को दबाने में लगा रही है।केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष के नेताओं पर झूठे मुक़द्दमे दर्ज किये जा रहे है। सरकार के जनविरोधी फैसलो ओर तुग़लकी फरमानों से विकास कार्य ठप्प पड़े है और सरकारी खजाने को भाजपा के विधायक, सांसद और मंत्री दोनों हाथों से लूट रहे है ।उन्होंने कहा 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावो में भाजपा का सफ़ाया तय है।। पुर्व विधायक ने इन कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी का संदेश दिया और कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर तक पार्टी की मजबूती के लिये आज से ही कमर कस लें और हर मतदाता तक पहुंच बनाये। उन्होंने कहा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के बाद सरकार के अत्याचारों से परेशान किसानों और सरपंचो पर दर्ज किये गये झूठे मुक़द्दमे वापिस लिये जाएंगे। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलवाया जायेगा और गन्ना मिलो की तरफ बकाया राशि का भुगतान करवाया जायेगा। सरपंचो को पूरे अधिकार दिलवाये जाएंगे और ई टेंडरिंग व्यवस्था को बंद किया जाएगा। कर्मचारियों के लिये ओल्ड पैंशन योजना को फिर से बहाल किया जाएगा। सरकारी कार्यालयों में निजीकरण को रोकने के लिये हरियाणा रोजगार कौशल निगम को भंग करके स्थाई भर्तियां की जाएंगी । घर से वंचित परिवारों को 100 -100 गज के प्लाट देने के साथ साथ दो कमरो का निर्माण करवा कर दिया जाएगा।रसोई गई का सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध करवाया जायेगा। प्रदेश के वृद्ध लोगो को बुढापा पैंशन 6000 रुपये प्रति मास दी जायेगी।
हाथ से हाथ जोडो अभियान को अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में जहां जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है वही लोग पूर्व विधायक जसबीर मलौर का भी फूलमालाओं से गर्मजोशी से स्वागत कर रहे ।महंगाई ,बेरोजगारी और भ्र्ष्टाचार से परेशान जनता सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है केवल चुनावो की घोषणा का इंतजार कर रही है।बड़ी संख्या में जे जे पी ,इनैलो और भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस ज्वाइन कर रहे है। इस मौके पर बिन्दर ( पूर्व सरपंच ) , गुरुमुख सिंह, लखवीर सिंह, जगमीत सिंह, सर्वजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरपाल सिंह, गुरमेल सिंह, मलिक जगौली , रणजीत सिंह पूर्व सरपंच नग्गल, सीतू गूलाटी पूर्व सरपंच, जसबीर सेगता, मलकीत बहबहलपुर, गुरदास सेगता, काला दुर्गानगर पूर्व जिला परिषद सदस्य, लाभ ठरवा सहित अन्य मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed