पेंशनर्ज की अनदेखी भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार को महंगी पड़ेगी:सतीश सेठी

0
IMG-20230315-WA0021

नारायणगढ़ (अंबाला) 15 मार्च । हरियाणा सिविल पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक कम्युनिटी हाल में यूनियन कार्यलय में राम नाथ धीमान प्रधान की अध्यक्षता में हुई। संचालन सतीश सेठी ने किया। उन्होंने कहा कि पेंशनर्ज की 65, 70 व 75 वर्ष की आयु होने पर क्रमशः 5%,10% व 15 % की पेंशन में बढ़ोतरी करने, सभी बीमारियों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा देने, मेडिकल भत्ता 3000/- रुपए मासिक करने, कम्युटेशन की रिकवरी 15 वर्ष से घटाकर पहले की तरह 12 वर्ष करने, फैमली पेंशनर्ज को एलटीसी की सुविधा प्रदान करने के प्रति सरकार बिल्कुल भी गम्भीर नही है।

धीमान व सेठी ने कहा कि पेंशनर्ज की मांगों की अनदेखी भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार को महंगी पड़ेगी। इसलिए प्रदेश भर के रिटायर कर्मचारियों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने बीते 10 मार्च को करनाल में बैठक कर आंदोलन को तेज करने का फैसला लिया हुआ है। 2023 संघर्षो का साल होगा। इसके तहत हिसार कमिश्नरी में 21 अप्रैल 2023 से आंदोलन की शुरुआत होगी। इसके बाद 24 मई को रोहतक, 9 अगस्त को गुरुग्राम, 22 सितंबर को अम्बाला व 21 अक्टूबर को करनाल कमिश्नरी में विशाल प्रदर्शन कर अगले आंदोलन की घोषणा होगी।

सिविल पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन ने 23 मार्च को नारायणगढ़ के कम्युनिटी हाल में स्थित वृद्ध आश्रम में शहीदी दिवस मनाने का भी फैसला लिया जिसमे देश की आजादी के दीवाने क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के सपनो को याद करते हुए श्रदांजलि अर्पित की जाएगी।

बैठक में एसोसिएशन के वरिष्ठ उप प्रधान सरदार बलदेव सिंह, कैशियर राजेन्द्र धीमान, चमन वालिया, बलदेव सिंह लोटन, जगदीश वालिया, भारत भूषण सैनी, विनोद वर्मा, ओम प्रकाश पाल, राज कुमार बक्शी, श्याम लाल सहज़ादपुर, कृष्ण गुप्ता, राज कुमार व जगमाल नेहरा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed