पुलिस ले पकडी अवैध शराब, एक गिरफ्तार दूसरा फरार

जनता दरबार/नवीन-गौरव : सिरमौर जिला के उपमंडल पावंटा साहिब के गाँव हरिपुर खोल के कोदेवाला में पुलिस टीम ने नाकाबंदी दौरान गाड़ी से अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। वहीं एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में ले लिया है और दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान रजत सांगवान पुत्र राम कुमार निवासी चाडवी जटटा तहसील शाहबाद जिला कुरक्षेत्र के रूप में हुई है और संजय पुत्र राजबीर निवासी गांव बुआनी तहसील बराड़ा जिला अंबाला मौके से फरार होने में कामयाब रहा ।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस दौरान पुलिस ने चंडीगढ़ से हरिपुर खोल की ओर से आ रही एक गाड़ी (HR78D-7545) को जाँच के लिए रुकवाया। जब पुलिस की टीम गाड़ी की तलाशी लेने लगी तो संजय गाड़ी से उतर कर जंगल की ओर भाग गया।
जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी से 48 गत्ता पेटियों में कुल 576 बोतलें मार्का टैंगो सन्तरा देसी शराब फॉर सेल इन चंडीगढ़ और 3 गत्ता पेटियों में 36 अदद बोतलें मार्का ब्लेंडर प्राइड फॉर सेल इन हरियाणा की बरामद की।
मामले की पुष्टि पावंटा डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी को पुलिस जल्द ही हिरासत में लेगी।