स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ जिला सिरमौर के जिला अध्यक्ष साधना बर्मन की अगुवाई में डी सी सिरमौर राम कुमार गौतम को दिया ज्ञापन

जनता दरबार/नवीन-गौरव : स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ जिला सिरमौर की जिला अध्यक्ष साधना बर्मन की अगुवाई में डी सी सिरमौर राम कुमार गौतम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ जिला सिरमौर आपसे सादर निवेदन करती है कि जिला सिरमौर के नाहन फाउंड्री या पक्का तालाब में राष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पुल का निर्माण किया जाए।
जिससे जिला सिरमौर के बच्चों को राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिल सके। जिला सिरमौर के बच्चे एवं खिलाड़ी वाटर स्पोर्ट्स न होने के कारण हमेशा अछुते रहते हैं। स्विमिंग पूल होने से जिला सिरमौर के बच्चों एवं युवाओं को स्विमिंग गेम में प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा।
इस मौके पर उपायुक्त रामकुमार गौतम ने स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ़ जिला सिरमौर के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द जिला सिरमौर के नाहन में स्विमिंग पूल का निर्माण करवाया जाएगा। इस मौके पर स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ़ जिला सिरमौर के पदाधिकारी एवं हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के राज्य महासचिव इशान अख्तर विशेष रूप से मौजूद रहे।