चोरी की बाइक के साथ ए.वी.टी. सैल ने आरोपी किया गिरफ्तार

अम्बाला 14 मार्च | बाइक चोरी के मामले में ए.वी.टी. सैल ने आरोपी को किया गिरफ्तार, बाइक बरामद अम्बाला शहर, 13 मार्च (पंकेस) : एंटी व्हीकल थैफ्ट सैल ने इंचार्ज सुरेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी फेस-2, जग्गी कॉलोनी बलदेव नगर को गिरफ्तार किया है। इसके बाद आरोपी का सिविल अस्पताल में मैडीकल करवाया गया। तत्पश्चात् उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी हरप्रीत को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अधिक जानकारी देते हुए ए.वी.टी. सैल के प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि गत 19 जुलाई को यह मामला धुराला के रहने वाले हरविंद्र कुमार ने थाना सदर में दर्ज करवाया था, जिसमें उसने बताया था कि 19 जुलाई को कोर्ट परिसर से किसी अज्ञात ने उसकी बाइक चोरी कर ली है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था। उसके बाद इस केस की जांच एंटी व्हीकल थैफ्ट सैल को सौंप दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए अब जाकर आरोपी काबू आया है और इस दौरान उसके पास से चोरीशुदा बाइक भी बरामद कर ली है।