सीआईए सफीदों ने तीन शराब तस्करों को अवैध शराब का जखीरा लिए पिकअप के साथ किया गिरफ्तार

0
2023_3image_14_59_5345947032-ll

जीन्द | जिले की सीआईए सफीदों पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए शराब तस्करी पर एक बड़ी चोट की है। पुलिस ने रोहड़ गांव के पास से अंग्रेजी शराब, देसी वा बीयर की बड़ी खेप बरामद की है। यह शराब पकडे गए आरोपियों द्वारा पिक अप में करनाल से सफीदों क्षेत्र में तस्करी करके बेची जा रही थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान माई लाल व दीपक  निवासी उपलना, जिला करनाल व देवेंद्र निवासी सिंघाना, जिला जींद के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सीआईए सफीदों की एक टीम एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में गश्त करते हुए बस अड्डा रोहड़ के नजदीक मौजूद थी। खूफिया सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी करनाल से भारी मात्रा में शराब भरकर लाई है और इस समय रोहड़ पहुंचने वाली है। जो शराब को लेकर सिंघाना की तरफ जाने वाला है। सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए रोहड़ गांव के नजदीक मुखबरी अनुसार पिकअप गाड़ी की  तलाशी ली तो गाड़ी देसी, अंग्रेजी शराब वा बीयर से भरी हुई मिली। गाड़ी से कुल 182 पेटी शराब बरामद हुई। जिसमें 130 पेटी बीयर  व 52 पेटी शराब बरामद हुई। कुल 2184 बोतल शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।         

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed