इन्स्टा रील बनाने के चक्कर में चलती गाड़ी से 500 और 2000 के नकली नोट उड़ाए, एफ.आई.आर. दर्ज

0
_1678804060 (1)

गुरुग्राम 14 मार्च |इन्स्टाग्राम की रील में व्यूज के चक्कर में हरियाणा में गुरुग्राम की सड़कों पर 500 और 2000 के नोट उड़ाते हुए युवकों का VIDEO सामने आया है। वेबसीरिज फर्जी से प्रेरित होकर गढ़ी गई इस रील में एक युवक गाड़ी चलाते हुए डायलॉग बोल रहा है, जबकि पीछे बैठा उसका साथी चलती कार में डिक्की से 500 और 2000 के नकली नोट बाहर फेंकता दिख रहा है।

वीडियो के बैकग्राउंड साउंड के तौर पर वेबसीरीज ‘फर्जी’ में बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर के डायलॉग पुलिस पीछे लगी है, क्या करें सन्नी…पैसा उड़ा बाड़ू बज रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने वीडियो बनाने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिस शख्स ने इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया, उसके साढ़े 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वीडियो को अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

27 सेकेंड का VIDEO
गुरुग्राम में जिस जगह ये वीडियो शूट किया गया, वो पाश एरिया गोल्फ कोर्स रोड है। यहां के अंडरपास से निकलते ही सफेद रंग की दिल्ली नंबर बलेनो कार का ड्राइवर शाहिद कपूर का डायलॉग बोलते हुए 500 और 2 हजार के नोट दिखाता है। उसके बाद पीछे बैठा शख्स चलती कार की डिग्गी खोलता है और फिर 500 और 2000 के नोट उड़ाने शुरू कर देता है। दरअसल, कार से जो नोट उड़ाए जा रहे है, वो नकली हैं।

सोशल मीडिया पर रील्स बनाने के लिए इन दोनों युवकों ने न केवल खुद की जान की परवाह की और बल्कि दूसरों की जान से भी खिलवाड़ किया। 27 सेकेंड के इस वीडियो के सामने आने के बाद गुरुग्राम पुलिस हरकत में आई और इस मामले में लापरवाही से ड्राइविंग करने सहित दूसरों की जान जोखिम में डालने सहित विभिन्न धाराओं के तहत सुशांत लोक थाना में FIR दर्ज कर ली है।

कार मालिक की हुई पहचान
कार के मालिक की पहचान कर ली गई है। बताया जा रहा है कि वीडियो बनाने वाला शख्स दिल्ली का रहने वाला जोरावर सिंह है। पुलिस अब उसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयास कर रही है। ACP DLF विकास कौशिक ने बताया कि वीडियो पर गुरुग्राम पुलिस ने खुद एक्शन लिया है। मामले में कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार भी किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed